Rajasthan Election 2023: राज बदलेगा या रिवाज के सवाल पर CM गहलोत ने की CPI-M की तारीफ, कहा- 'जब केरल में...'
Rajasthan Election: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोगों से अपील की कि हमने राज्य के हित के लिए जो कल्याणकारी योजनाएं शुरू की थीं, हम उन योजनाओं को तभी मजबूत कर सकते हैं जब हमारी सरकार दोबारा बनेगी.
Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो चुका है. इस बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने प्रदेश में एक बार फिर से कांग्रेस (Congress) की सरकार बनने का दावा किया है. साथ ही राजस्थान में राज बदलेगा या रिवाज को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान में इस बार कांग्रेस की सरकार रिपीट होगी, क्योंकि जब केरल में 70 साल बाद रिवाज बदल सकता है तो राजस्थान में भी बदल सकता है.
दरअसल, पत्रकारों से बातचीत के दौरान इस बार राज बदलेगा या रिवाज के सवाल पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि, केरल में 70 साल से कांग्रेस और सीपीआई(एम) बारी-बारी से सत्ता में आती थी, लेकिन इस बार सीपीआई (एम) की सरकार दोबारा बनी, क्योंकि उन्होंने अच्छा काम किया. ऐसे ही लोग समझते हैं कि, कोविड के दौरान हमने अद्भुत काम किया. हमारे भीलवाड़ा मॉडल की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा हुई. अगर हम देखें लोगों के मूड से तो यह समझ आता है कि, उन्हें हमारा शासन और योजनाएं पसंद आई हैं.
#WATCH | Jodhpur: Rajasthan CM Ashok Gehlot says, " The govt will be repeated this time, it is sure...right now, the mood of the people is to repeat the govt...In Kerala, for 70 years, Congress and CPI(M) used to come to power alternately, but this time the CPI(M) govt was… pic.twitter.com/uxdppQKwzK
— ANI (@ANI) November 25, 2023
सीएम ने की लोगों से ये अपील
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने आगे कहा, मैं लोगों से अपील करना चाहता हूं कि, हमने राज्य के हित के अनुरूप जो कल्याणकारी योजनाएं शुरू की थीं, हम उन योजनाओं को तभी मजबूत कर सकते हैं जब आप हमारी सरकार दोबारा बनाएंगे. वहीं अगर बीजेपी सत्ता में आई तो उन योजनाओं को बंद कर दिया जाएगा. हम अपनी मौजूदा योजनाओं को मजबूत करना चाहते हैं और इस बार दी गई गारंटी को पूरा करना चाहते हैं.
#WATCH | Jodhpur: Rajasthan CM Ashok Gehlot says, "...I want to appeal to people that...the welfare schemes that we had introduced as per the interest of the state, we can only strengthen those schemes if the govt gets repeated. If they (BJP) to power, those schemes will be… pic.twitter.com/W0N0MasbQn
— ANI (@ANI) November 25, 2023
पीएम मोदी पर बोला हमला
वहीं राजस्थान चुनाव गहलोत बनाम पीएम मोदी के सवाल पर सीएम अशोक गहलोत ने कहा, एक समय हुआ करता था जब एक प्रधानमंत्री एक राज्य में 2-3 बैठकें करता था और संदेश गांवों तक पहुंचता था, लेकिन अब प्रधानमंत्री को 30 बैठकें करनी हैं. उन्होंने अपने भाषणों के दौरान मुझ पर हमला किया क्योंकि उन्हें इस बात का दुख है कि बीजेपी राजस्थान में सरकार नहीं गिरा सके.