Rajasthan Elections 2023: बेटों का करियर बनाने की जुगत में लगे विधायक, BJP-कांग्रेस के 25 MLAs की उम्र 70 से ज्यादा
Rajasthan Elections 2023: सुखजिंदर सिंह रंधावा ने तो कह दिया है कि ज्यादा उम्र वाले विधायक अब अगला चुनाव लड़ने का मोह त्याग दें. हालांकि उन्होंने यह भी माना था कि राजनीति में कोई कटऑफ डेट नहीं होती.
![Rajasthan Elections 2023: बेटों का करियर बनाने की जुगत में लगे विधायक, BJP-कांग्रेस के 25 MLAs की उम्र 70 से ज्यादा Rajasthan Elections 2023 25 BJP Congress MLAs Above 70 years of age want to launch Son in Politics Rajasthan Elections 2023: बेटों का करियर बनाने की जुगत में लगे विधायक, BJP-कांग्रेस के 25 MLAs की उम्र 70 से ज्यादा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/10/7793bfd51a4fe5c671235096458a4cc81688956137634584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव में अब बहुत ज्यादा समय नहीं बचा है और ऐसे में प्रमुख पार्टी कांग्रेस-बीजेपी के बड़े नेताओं जीत की कोशिशें शुरू कर दी हैं. इसी बीच कांग्रेस के तीन वरिष्ठ नेताओं ने अपनी उम्र के चलते चुनावी मैदान में उतरने से मना कर दिया है. उनके चुनाव न लड़ने के एलान ने राजनीतिक गलियारों में एक नई बहस छेड़ दी है. क्योंकि इस बार के चुनाव इस लहजे से खास हैं कि बीजेपी ने युवा प्रदेश संगठन का गठन किया है और कांग्रेस ने यह तय कर लिया है कि करीब 50 फीसदी टिकट युवा उम्मीदवारों को दिए जाएंगे. ऐसे में अब ये बात भी सामने आई है कि 70 साल से ज्यादा उम्र के कुल 25 विधायक दोनों पार्टियों में शामिल हैं.
वहीं, 11 विधायक ऐसे हैं जिनके बेटे राजनीति में एक्टिव हैं या फिर वह अपने बेटों को पॉलिटिक्स में लॉन्च करना चाहते हैं. अगर पिता विधायक चुनाव नहीं लड़ना चाहते तो उनके पुत्र उस सीट से दावेदारी ठोकेंगे. वैसे ज्यादातर राजनेताओं के बेटे अपने बिजनेस या अन्य कार्यों में हैं, वे राजनीति में सक्रिय नहीं हैं.
ये तीन कांग्रेस विधायक नहीं लड़ेंगे आगामी चुनाव
पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी विधायक वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह तो सांसद हैं. वहीं, कांग्रेस के बड़े नेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव जोधपुर से सांसद का चुनाव लड़ चुके हैं और वर्तमान में आरसीए अध्यक्ष हैं. मंत्री हेमाराम चौधरी, विधायक दीपेंद्र शेखावत, भरतसिंह कुंदनपुर और अमीन खान चुनाव नहीं लड़के की घोषणा कर चुके हैं.
'ज्यादा उम्र वाले विधायक मोह त्यागें'
वहीं, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने तो यह भी कह दिया है कि ज्यादा उम्र वाले विधायक अब अगला चुनाव लड़ने का मोह त्याग दें. हालांकि उन्होंने यह भी माना था कि राजनीति में कोई कटऑफ डेट नहीं होती है. इसके अलावा, दिल्ली की बैठक के बाद संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने विनिबिलिटी को टिकट का आधार बताया है.
ये हैं कांग्रेस के 70 प्लस विधायक
सरदारपुरा विधायक अशोक गहलोत (72 वर्ष)
कोटा उत्तर विधायक शांति धारीवाल (80 वर्ष)
श्रीमाधोपुर विधायक दीपेंद्र सिंह शेखावत (72 वर्ष)
खेतड़ी विधायक बृजेंद्र ओला (70 वर्ष)
बाड़मेर शिव विधायक अमीन खान (84 वर्ष)
लालसोट विधायक परसादीलाल मीणा (72 वर्ष)
करणपुर विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर (75 वर्ष)
बीकानेर पश्चिम विधायक बीडी कल्ला (78 वर्ष)
सांगोद विधायक भरतसिंह कुंदनपुर (73 वर्ष)
ये हैं बीजेप के 70 प्लस विधायक
झालावाड़ विधायक वसुंधरा राजे (70 वर्ष)
विद्याधर नगर विधायक नरपत सिंह राजवी (72 वर्ष)
शाहपुरा विधायक कैलाश मेघवाल (89 वर्ष)
सूरसागर विधायक सूर्यकांता व्यास (85 वर्ष)
अजमेर नॉर्थ विधायक वासुदेव देवनानी (73 वर्ष)
मालवीय नगर विधायक कालीचरण सराफ (72 वर्ष)
नागौर विधायक मोहनराम चौधरी (72 वर्ष)
फलौदी विघायक पब्बाराम (72 वर्ष)
यह भी पढ़ें: Rajasthan: ABVP के 75वें स्थापना दिवस पर राजस्थान यूनिवर्सिटी में बड़ा आयोजन, चार दिन तक शोभायात्रा समेत कई कार्यक्रम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)