Rajasthan Election 2023 News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां बढ़ गई है, क्योंकि लगभग सभी प्रत्याशियों की घोषणा होने के बाद अब नामांकन का दौर चल रहा है. उदयपुर की बात करें तो आज भाजपा कांग्रेस के मुख्य 3 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. वही कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ जिन्हें उदयपुर शहर विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है. वह कल नामांकन दाखिल करेंगे. वहीं दोनों ही पार्टियों की नामांकन रैली में लोग पहुंचे तो उनसे बात की. जानिए क्या कहते हैं कार्यकर्ता.


उदयपुर ग्रामीण विधानसभा: उदयपुर ग्रामीण विधानसभा में दो बार से विधायक भाजपा के फूल सिंह मीणा तीसरी बार प्रत्याशी बने हैं. वहीं पिछली बार हारने के बाद भी कांग्रेस पार्टी ने विवेक कटारा पर भरोसा जताया है. इन दोनों ने ही आज नामांकन दाखिल किया है. दोनो रैली में आए लोगों से बात की गई तो वर्तमान विधायक और प्रत्याशी फूल सिंह मीणा के कार्यकाल से कुछ लोग खुश दिखे तो ना खुश. ना खुश लोगों ने कहा 10 साल में फूल सिंह मीणा ने कोई विकास के काम नहीं कराएं. वहीं खुश लोगों के कहा कि इनके कार्यकाल में ही काम हुआ है.

कांग्रेस प्रत्याशी  विवेक कटारा की बात करें तो इनके पिता खेमराज कटारा और माता सज्जन कटारा, दोनों विधायक रह चुके है. अब दूसरी बार विवेक कटारा को मौका दिया. वहीं दोनों पार्टी के कार्यकर्ता अपने अपने प्रत्याशी की जिताने के बारे में कहा.

 

उदयपुर शहर विधानसभा

 

उदयपुर शहर विधानसभा से आमने सामने कांग्रेस पार्टी से पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ और भाजपा से पहली बार चुनाव लड़ रहे ताराचंद जैन है. इनमें से ताराचंद जैन ने आज अपना नामांकन दाखिल किया है. सभा में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी पहुंचे. वहीं अब गौरव वल्लभ शनिवार को नामांकन दाखिल करेंगे. कयास लगाए जा रहे हैं कि इनकी नामांकन रैली में भी कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व के नेता शामिल होंगे.