Rajasthan Elections 2023: 'पंजाब-दिल्ली में चुनाव न लड़े कांग्रेस, इसी शर्त पर राजस्थान से AAP होगी बाहर', प्रदेश प्रभारी ने बताया पूरा प्लान
Rajasthan Election 2023: दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज के बयान से मचा बवाल. 18 जून को राजस्थान के श्रीगंगानगर में अरविंद केजरीवाल की बड़ी सभा की तैयारी चल रही है.
Rajasthan Election 2023: दिल्ली की अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सरकार में कैबिनेट मंत्री और राष्ट्रीय प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) के एक बयान ने राजनीतिक गलियारे में चर्चाओं का दौर तेज कर दिया है. उन्होंने मध्य प्रदेश और राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस को सलाह दे डाली है. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली के 2015 और 2020 के चुनाव में कांग्रेस को एक सीट भी नहीं मिली थी. कांग्रेस कह दे कि वो दिल्ली और पंजाब में चुनाव नहीं लड़ेगी तो हम भी कह देते हैं कि राजस्थान और मध्य प्रदेश में चुनाव नहीं लड़ेंगे.
इस बयान के कई अर्थ निकाले जा रहे थे, लेकिन इसपर राजस्थान के प्रभारी और द्वारका के विधायक विनय मिश्रा (Vinay Mishra AAP) ने मामला साफ़ कर दिया है. उन्होंने ख़ास बातचीत में बताया कि सौरभ भारद्वाज ने तो कांग्रेस के लिए 'तंज' कसा है. राजस्थान में हमारी तैयारी तेजी से चल रही है. अभी मैं बीकानेर में हूं और प्रदेश भर में दौरे चल रहे हैं. 18 जून को अरविंद केजरीवाल श्रीगंगानगर में बड़ी सभा करेंगे, जिसकी तैयारियां की जा रही हैं.
प्रदेश अध्यक्ष और पूरी टीम मैदान में डटी
राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल का कहना है कि हमारी टीम और हम मैदान में डटे हैं. उन्होंने कहा कि यहां पर पूरी टीम दिन-रात चुनावी तैयारियों में जुटी है. इसी के तहत पिछले दिनों राष्ट्रीय महामंत्री संदीप पाठक के सामने प्रदेश भर से कुल 10 हजार कार्यकर्ताओं ने शपथ ग्रहण किया था. इसके साथ ही सभी जिलों में आप की टीम तैयार हो चुकी है. केंद्रीय नेतृत्व के आदेश पर यहां सभी सीटों पर तैयारी चल रही है.
राजस्थान पर आप का पूरा फोकस
एक तरफ जहां सौरभ भारद्वाज का बयान आया है, वहीं दूसरी तरफ आप पार्टी के नेताओं का कहना है कि आप का पूरा फोकस राजस्थान पर है. इसलिए केजरीवाल और भगवंत मान के दौरे किये जा रहे हैं. पार्टी एक बार जयपुर में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत मान की सयुंक्त रैली करा चुकी है. अब उसके बाद पंजाब की तरफ से राजस्थान में एंट्री की प्लानिंग हो रही है. इसलिए 18 जून को श्रीगंगानगर में एक बड़ी जनसभा होने की तैयारी है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: अस्पताल में व्हीलचेयर नहीं मिलने पर वकील स्कूटर से तीसरी मंजिल पर चढ़ा, प्रशासन ने क्या कहा?