एक्सप्लोरर
Advertisement
Rajasthan Elections 2023: भरतपुर जिले में वोटिंग की तैयारी पूरी, अंतिम प्रशिक्षण के बाद मतदान दल हुए बूथ के लिए रवाना
Rajasthan Elections 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भरतपुर की सातों सीटों पर मतदान कराने के लिए आज मतदान दल रवाना हो रहे हैं. जिले में मतदान के लिए 1,774 बूथ बनाये गए हैं.
Rajasthan Elections 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान कल यानी 25 नवंबर को होगा. ऐसे में भरतपुर जिले की सातों विधानसभा सीट पर मतदान कराने के लिए आज मतदान दल रवाना हो रहे हैं. जिले में 1,774 बूथ बनाये गए और सभी बूथों पर मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण देकर रवाना किया जा रहा है. बता दें कि, भरतपुर जिले की सीमा उत्तर प्रदेश और हरियाणा से लगने के कारण यहां मतदान के समय विशेष सुरक्षा व्यवस्था की जरूरत होती है. इसको देखते हुए निर्वाचन विभाग ने अर्धसैनिक बलों की 37 कंपनियों सहित लगभग 7000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया है.
भरतपुर जिले की सात विधानसभा सीटों में से चार विधानसभा सीट कामां, नगर, वैर और बयाना के मतदान दलों को सुबह 8 बजे से और तीन विधानसभा क्षेत्र डीग-कुम्हेर, भरतपुर और नदबई के मतदान दलों को दोपहर एक बजे से आखिरी प्रशिक्षण देकर रवाना किया जा रहा है. जिला निर्वाचन अधिकारी लोकबंधु ने बताया कि राजस्थान विधानसभा चुनाव कल यानी 25 नवंबर को है, जिसके लिए भरतपुर जिले में 1,774 बूथ बनाए गए हैं. इन बूथों पर मतदान कराने के लिए आज मतदान दल रवाना किए जा रहे हैं. इस बार मतदान दल को टेबल पर ही मशीन और अन्य मतदान सामग्री उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है. इस लिए सभी मतदान दल को सामग्री टेबल पर दी जा रही है. साथ ही मशीन नंबर चेक करके मतदान दल को रवाना किया जा रहा है.
जानें कैसी हैं तैयारियां और क्या कहते हैं आंकड़े
राजस्थान में कुल 36,101 स्थानों पर मतदान केंद्र बनाए गए हैं. कुल 10,501 मतदान केंद्र शहरी क्षेत्र में और 41,006 ग्रामीण क्षेत्र में बनाए गए हैं. कुल 26,393 मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग करवाई जाएगी. जिला स्तरीय ‘कंट्रोल रूम’ से इन मतदान केंद्रों पर निगरानी की जाएगी. राज्य भर में 65,277 ‘बैलट यूनिट’, 62,372 ‘कंट्रोल यूनिट’ और 67,580 ‘वीवीपैट मशीनें रिजर्व मतदान कार्य में उपयोग लाई जाएंगी. आयोग ने बताया कि विधानसभा चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए 6,287 ‘माइक्रो ऑब्जर्वर’ और 6247 ‘सेक्टर’ अधिकारी नियुक्त किए गए हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion