Rajasthan Elections 2023: 'आप पार्क में जा-जा कर...' कोटा में प्रचार करने पहुंचे ओम बिरला तो गहलोत ने यूं किया हमला
Rajasthan Elections 2023: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक सभा के दौरान बीजेपी और कोटा से सांसद ओम बिरला पर जमकर हमला बोला. उन्होंने सवाल किया कि उनके लोकसभा स्पीकर होने का कोटा को क्या फायदा मिला.
Rajasthan Elections 2023: राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने थर्मल चौराहे पर आयोजित सभा के दौरान अपने संबोधन में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी पर हमला बोला. वहीं लोकसभा अध्यक्ष पर भी निशाना साधा. सीएम गहलोत ने कहा कि ओम बिरला पार्कों में लोगों से मिल रहे हैं, उनसे बात कर रहे हैं. सीएम अशोक गहलोत ने तंज कसते हुए कहा ''इतने बड़े पद पर बैठे हुए हैं, मैं कहता हूं कि आप क्यों राजनीति में पड़ते हो, जब खुद के चुनाव आएंगे, तब आप अपना बताना कि मैं बीजेपी का आदमी हूं. अभी तो लोकसभा के स्पीकर हो निष्पक्ष रहो, आप पार्कों में जा रहे हो, लोगों को भड़का रहे हो.''
कोटा को ओद्योगिक नगरी से पर्यटन नगरी बना दिया
सीएम गहलोत ने कहा कि हाड़ोती में विकास की नई इबारत लिखी गई है. कोटा को देश का मॉडल बना दिया है. औद्योगिक नगरी से पर्यटन नगरी, ट्रैफिक लाइट फ्री शहर देशभर के लिए एक मॉडल शहर बन गया है. सीएम गहलोत ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि प्रदेश की जनता कांग्रेस सरकार को वापस रिपीट करने का मन बना चुकी है.
कोटा का विकास किसी से छिपा नहीं है- धारीवाल
वहीं मंत्री शांति धारीवाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा ''हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत मैंने कोटा के हर घर में दस्तक देकर उनकी तकलीफों को जाना और दूर करने का हर संभव प्रयास किया है. जहां तक कोटा के विकास की बात है. कोटा का विकास किसी से छिपा नहीं है. उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि गुंडाराज चाहिए या विकास चाहिए. जमीनों पर कब्जा करने वालों से हमने एक हजार बीघा जमीन को मुक्त करवरकर योजना लागू की. जिस पर बीजेपी के प्रत्याशी और उनके परिवारों का कब्जा था.
कोटा एयरपोर्ट और आरसीपी पर सीएम ने कसा तंज
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने थर्मल चौराहे पर कोटा उत्तर विधानसभा में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कोटा से जो सांसद हैं, वह लोकसभा में भी स्पीकर हैं. इतने बड़े पद पर होने के बावजूद वह एयरपोर्ट के लिए कुछ नहीं कर पाए. राज्य सरकार ने जमीन दे दी, जितना पैसा जमा करने को कहा, वह भी दे दिया. लेकिन कोटा में एयरपोर्ट अब तक नहीं शुरू किया गया. यह आपके सांसद की निष्क्रियता का नतीजा है. वहीं आरसीपी पर भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार पर हमला बोला और कहा कि केंद्र सरकार ने इतनी बड़ी योजना को अटका दिया. जबकि जनहित के मुद्दों पर राजनीति से ऊपर उठकर फैसले लेने चाहिए.