Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर 25 नवंबर को मतदान होगा. सभी राजनीतिक पार्टियां अपने प्रत्याशियों के चयन को लेकर मंथन कर रही हैं. साथ ही जीत के लिए रणनीति भी तैयार कर रही हैं. बता दें कि, विधानसभा चुनाव के नामांकन की अंतिम तारीख 6 नवंबर है. इसलिए प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में निर्वाचन आयोग के कार्यालय में नामांकन दाखिल कर रहे हैं. इस बीच जानकारी मिली है कि, जोधपुर की सरदारपुरा विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) अपना नामांकन 6 नवंबर को करेंगे.


दरअसल, कांग्रेस पार्टी की जोधपुर जिला अध्यक्ष सलीम खान व नरेश जोशी ने बताया कि, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आखिरी दिन सोमवार को सरदारपुरा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इसके बाद सीएम अशोक दहलोत के समर्थन में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे उम्मेद स्टेडियम में एक सभा को संबोधित करेंगे. इस मौके पर कांग्रेस प्रभारी सुखजिंद्र सिंह रंधावा और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे.


मल्लिकार्जुन खरगे भी होंगे शामिल


बता दें कि, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 6 नवंबर सोमवार को सुबह जयपुर से विशेष विमान से जोधपुर पहुंचेंगे. उसी दिन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे दिल्ली से जोधपुर आएंगे. इसके बाद सीएम अशोक गहलोत जोधपुर कलेक्ट्रेट में शुभ मुहूर्त में करीब 11:15 बजे अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद उम्मेद स्टेडियम पहुंचेंगे. वहां राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे अशोग गहलोत के समर्थन में बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे. बता दें कि, सीएम अशोक गहलोत हर बार नामांकन दाखिल करने के बाद पावरट्र चौराहे के पास सभा को संबोधित करते हैं, लेकिन इस बार उनकी सभा उम्मेद स्टेडियम में होगी. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी की फायर ब्रांड नेता वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) 4 नवंबर यानी आज झालावाड़ में अपना नामांकन पर्चा दाखिल करेंगी. 



ये भी पढ़ें


Rajasthan Election 2023: ओम बिरला से एक बार फिर मिलने पहुंचे प्रहलाद गुंजल, मुलाकात के बाद क्या बोले पूर्व विधायक?