Rajasthan Elections 2023: चुनाव प्रचार के दौरान बयानबाजी और फिर उसपर उपजे विवादों का दौर जारी है. तिजारा विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी महंत बाबा बालक नाथ (Yogi Balaknath) पर अब ऐसा भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगा है. अभी उनके नामांकन रैली के दौरान बीजेपी नेता संदीप दायमा द्वारा मस्जिद और गुरुद्वारे पर दिए बयान पर बवाल शांत भी नहीं हुआ था कि अब महंत बाबा बालक नाथ का बयान विवादों में घिर गया है. दरअसल बालक नाथ ने तिजारा विधानसभा के चुनाव को भारत-पाकिस्तान का मैच करार दे दिया है.
बाबा बालक नाथ ने क्या कहा?
महंत बाबा बालक नाथ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें बालकनाथ ये कहते हुए सुनाई दे रहे हैं. बाबा बालकनाथ ने सोमवार शाम को टपूकड़ा और भिवाड़ी के सूरज सिनेमा के पास की सोसाइटी में लोगों को संबोधित करते हुए यह विवादित बयान दिया था. इस दौरान महंत बाबा बालक नाथ ने कहा, 'देखिए भारत-पाकिस्तान का मैच है इस बार, जिस तरह एक-एक रन के लिए खिलाड़ी मेहनत करता है उसी तरीके से आपको एक-एक वोट के लिए मेहनत करनी होगी. मौका लगे तो छक्का जरूर लगाना.'
बलाक नाथ ने आगे कहा, 'यहां जीत की ही लड़ाई नहीं है, यहां वोटिंग परसेंटेज की भी लड़ाई है. उधर वोटिंग परसेंटेज कितना होता है यह बताने की आवश्यकता नहीं है. क्योंकि वह कबीले एक हो गए हैं सारे, उनके जो मंसूबे हैं उनको वोटिंग परसेंटेज से समाप्त करेंगे तो आने वाले भविष्य में फिर एक होकर हमारे सनातन धर्म को हराने की साजिश नहीं करेंगे. इसलिए परसेंटेज भी बढ़ाना है. '
पहले भी बोले थे विवादित बोल
इसी तरह ही महंत बाबा बालक नाथ ने क्षेत्र के गोठड़ा गांव में वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने की बात कही थी. इस दौरान बाबा बालक नाथ ने कहा था, गांव में जहां 1,440 वोट हैं, तो वहां हमें 1,450 वोटिंग करनी है फिर चुनाव आयोग जांच करता रहे कि वोट कहां से आए. इससे हमें कोई मतलब नहीं है, क्योंकि वोटिंग तो हो चुकी है. इस बयान पर चुनाव आयोग ने शक्ति दिखाते हुए महंत बाबा बालक नाथ को नोटिस भी थमाया था, लेकिन लगता है उस नोटिस का बीजेपी प्रत्याशी पर कोई खास असर नहीं पड़ा है. अब दोबारा से महंत बाबा बालक नाथ ने एक विवादास्पद बयान दे दिया, जिसमें वह तिजारा के चुनाव को भारत पाकिस्तान का मैच बता रहे हैं.