Bhilwara: जब चुनाव प्रभारी को देखते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं का फूटा गुस्सा, बोले- 'पार्टी में गुटबाजी...किसके पास जाएं'
Rajasthan Elections 2023: राजस्थान की भीलवाड़ा विधानसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने नजर बनाई हुई है.दोनों ही पार्टियों के बड़े नेता दौरा कर अपने-अपने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं.
Bhilwara News: विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) की तैयारियों को लेकर बीजेपी और कांग्रेस (Congress) में सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इसी के तहत कांग्रेस भीलवाड़ा संसदीय क्षेत्र की सातों विधानसभा सीटों पर जिताऊ चेहरों को लेकर कार्यकर्ताओं का फीडबैक ले रही है. जबकि बीजेपी (BJP) ने राजस्थान में उलटफेर के लिए सदस्यता अभियान का आगाज किया है जिसके तहत टोंक सवाईमाधोपुर सांसद सुखबीर सिंह गुमारिया (Sukhbir Singh Ghumaria) ने भीलवाड़ा (Bhilwara) में कमान संभाली है. वहीं, कांग्रेस के लोकसभा प्रभारी और फरीदाबाद (Faridabad) विधायक पंडित नीरज शर्मा (Neeraj Sharma) को तीन दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा भेजा गया था.
नीरज शर्मा ने तीन दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा मांडल गंगापुर, आसींद जहाजपुर और शाहपुरा मांडलगढ़ क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की, और जिताऊ प्रत्याशियों को लेकर फीडबैक लिया. इस दौरान भीलवाड़ा कांग्रेस की पोल खुल गई जब कार्यकर्ताओं ने अपनी ही सरकार में उनकी सुनवाई नहीं होने की शिकायत की. पर्यवेक्षक को कार्यकर्ताओं ने बताया कि भीलवाड़ा में कांग्रेस तीन गुट में बिखरी हुई है. रामलाल जाट, रामपाल शर्मा और धीरज गुर्जर गुट के कारण कांग्रेस एक नहीं हो पा रही है. एक गुट के पास जाएं तो दूसरा गुट नाराज हो जाता है. कार्यकर्ता खुद असमंजस में कांग्रेस को जिताने के लिए किसके पास जाएं. अगर भीलवाड़ा कांग्रेस में इस गुटबाजी को खत्म नहीं किया गया तो चुनाव में नुकसान भुगतना पड़ सकता है.
बीजेपी ने भी कसी कमर
भीलवाड़ा जिला कार्यालय में प्रदेश बीजेपी उपाध्यक्ष और टोक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने सदस्यता अभियान का आगाज किया. इस दौरन कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार भरने का भी काम किया गया. भीलवाड़ा जिले में सात विधानसभा क्षेत्र हैं जहां प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 50 हजार नए सदस्य बनाए जाएंगे.
वसुंधरा राजे को लेकर दिया बड़ा बयान
सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने इस दौरान कहा कि हमारे पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इतना बड़ा चेहरा है जिसको पूरा विश्व मानता है. प्रधानमंत्री ने जिस हिसाब से काम किया उसको पूरा देश मानता है. वसुंधरा राजे भारतीय जनता पार्टी के लिए काम कर रही हैं और आगे भी करती रहेंगी. अभी तक दो कमेटी बनी है, अभी और कमेटियां बनेंगी. वसुंधरा राजे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष है उनका सम्मान रहेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं.
जौनपुरिया ने जाहिर की यह इच्छा
जौनपुरिया ने कहा कि ''मैं विधायक का चुनाव नहीं लड़ना चाहता हूं मैं तो हाथ जोड़कर तीसरी बार सांसद का टिकट मांग रहा हूं. मैं विधायक नहीं बनना चाहता हूं मैं तीसरी बार सांसद बनना चाहता हूं.'
ये भी पढ़ें- MP News: कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर इन घोटालों में शामिल होने का लगाया आरोप, कहा- जनता से मांगें माफी