Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर 41 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम की सूची के बाद कई सीटों पर बगावत की बात भी सामने आने लगी थी. मगर अब धीरे-धीरे हर जगह बगावत के सुर ढीले पड़ गए हैं. इस बीच प्रदेश बीजेपी चीफ सीपी जोशी (CP Joshi) ने कहा कि, पार्टी में संसदीय बोर्ड है और सभी फैसले सबकी राय से लिए जाते हैं.
सीपी जोशी ने आगे कहा कि, प्रत्याशियों की लिस्ट जारी होने के बाद लोगों को भरोसा है कि, इस बार कमल खिलेगा. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी मान लिया है कि, वे राजस्थान में जीतने वाले नहीं हैं. उनके नेता और विधायक भी मान रहे हैं कि, घोषणा पत्र में किए गए वादे अधूरे हैं. लोगों ने तय कर लिया है कि बीजेपी जीतेगी.
बीजेपी विधायक राजेंद्र राठौड़ ने भी दिए ये संकेत
वहीं इससे पहले बीजेपी विधायक राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि ऐसा कोई असंतोष नहीं है. जब पार्टी के भीतर उत्कृष्ट और सर्वश्रेष्ठ की बात आती है, तो उत्कृष्ट को विशेष महत्व मिलता है. छोटी-छोटी बातें मन आ जाती है, लेकिन जो बातें कल थी वो आज नहीं है और जो आज है वो कल नहीं रहेगी. बीजेपी एक कैडर-आधारित पार्टी है. पार्टी एक है, यहां अंदरूनी कलह पर कोई गुट नहीं है, जैसा कि कांग्रेस में है.
कोटा के विधायक ने दिकाए बगावती तेवर
दरअसल, कोटा जिले की लाडपुरा विधानसभा सीट से तीन बार विधायक रहे पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत ने विरोधी स्वर इख्तियार कर लिए हैं और भाजपा में रहते हुए पार्टी के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है. लाडपुरा से पूर्व विधायक रहे भवानी सिंह राजावत ने चेतावनी दी है कि यदि मुझे टिकट नहीं मिला तो मैं निर्दलीय चुनाव लड़ूंगा.