Rajasthan Assembly Election 2023: भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी (CP Joshi) ने शनिवार को चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) और निंबाहेड़ा विधानसभा में महा जनसंपर्क अभियान और लाभार्थी सम्मेलन को संबोधित किया. साथ ही सीपी जोशी ने दिव्यांगों को वैशाखी, व्हीलचेयर, ट्राई साइकिल, श्रवण वितरित किए. इतना ही नहीं 40 दिव्यांगों का हाथों-हाथ रजिशट्रेशन किया गया. इसके बाद उन्हें एमआर जांच के लिए कोटा ले जाया जाएगा.


सीपी जोशी ने लाभार्थी सम्मेलन को किया संबोधित


सीपी जोशी ने लाभार्थी सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के बाद से जब तक केंद्र में कांग्रेस और उसकी समर्थित सरकारें रहीं तब तक बस गरीबी हटाओ जैसे बड़े- बड़े नारे दिए, लेकिन कांग्रेस ने हमेशा इसके विपरीत ही काम किया. सीपी जोशी ने कहा "कांग्रेस ने गरीबी हटाने के बजाय गरीबों की जेब पर डाका डाला." 


सीपी जोशी ने क्या कहा


उन्होंने कहा कि वहीं जब से केंद्र में पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार बनीं, तब से लेकर आज तक प्रधानमंत्री ने निस्वार्थ भाव से गरीब, पीड़ित. शोषित और वंचित वर्ग के लिए काम किया है. इतना ही नहीं पीएम मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर चलाए जा रहे 'संपर्क से समर्थन'  अभियान के तहत बीजेपी नेताओं ने प्रदेश भर के अलग- अलग स्थानों पर जाकर विशिष्टजनों और प्रबुध्दजनों से मुलाकात की और उनसे पीएम मोदी के नौ साल के कार्यकाल को लेकर चर्चा की. बीजेपी के प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय मंत्री अरुण सिंह ने शनिवार को चिकित्सकों से मुलाकात की. 


गौरतलब है कि राजस्थान में इस साल के आखिरी में विधानसभा के चुनाव होने हैं. विधानसभा के चुनाव को देखते हुए बीजेपी ओर कांग्रेस दोनों ही पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं.


Rajasthan Elections 2023: जयपुर की इस सीट पर BJP लगा चुकी है जीत की हैट्रिक, 15 साल से लगातार हार रही कांग्रेस, जानिए समीकरण