Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आते जा रहे हैं, दोनों प्रमुख दलों का एक दूसरे पर जुबानी हमला भी तेज होता जा रहा है. बीते दिन ही पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी पर जमकर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि बीजेपी के संगठन को चलाने वाले प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी नहीं चला रहे, बल्कि सारी पावर राजेंद्र राठौड़ के पास है. उनके इस बयान पर अब सीपी जोशी ने तगड़ा पलटवार करते हुए कहा, 'डोटासरा मेरे स्तर के नेता नहीं.'


दरअसल, मीडिया से बात करते हुए जब ये सवाल उठा तो सीपी जोशी ने गोविंद सिंह डोटासरा के बयान पर नाराजगी जताई और कहा कि कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि डोटासरा को अपनी पार्टी संभालनी चाहिए. कांग्रेस में मंत्री भ्रष्टाचार कर रहे हैं और विरोध भी उन्हीं के पार्टी विधायक कर रहे हैं. 


'कांग्रेस के लोग भ्रष्टाचार कर रहे, उन्हीं के लोग विरोध'
सीपी जोशी का कहना है कि बीजेपी देश की ही नहीं, बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है. यहां कांग्रेस की तरह परिवारवाद नहीं चल रहा है. यहां नाकारा और गद्दार नहीं होते. वहीं, डोटासरा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ऐसी 'घटिया शब्दावली' का इस्तेमाल भी बीजेपी में नहीं किया जाता. वहीं, सीपी जोशी ने कहा कि कांग्रेस को अपना कुनबा संभालना चाहिए, क्योंकि इन्हीं के मंत्री भ्रष्टाचार कर रहे हैं और इन्हीं के विधायक ही विरोध भी कर रहे हैं. विपक्ष के कई काम तो खुद कांग्रेस ही कर रही है. 


राजस्थान चुनाव के लिए क्या है बीजेपी का स्पेशल फॉर्मूला?
सीपी जोशी का कहना है कि बीजेपी आगामी विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने वाली है. उनका कहना है कि राजस्थान की जनता भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था सहित कई मुद्दों की वजह से नाराज है. ऐसे में आने वाले समय में जयपुर सहित कई जिलों में बीजेपी बड़े घेराव करेगी औऱ कई जनसभाएं देखने को मिल सकती हैं. जून के अंत में ही तीन बड़ी सभाएं हैं. जेपी नड्डा के 29 जून को भरतपुर आने की संभावना है. वहीं, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी आने वाले हैं. इतना ही नहीं, कुछ समय में पीएम नरेंद्र मोदी की भी सभाएं होंगी.


यह भी पढ़ें: Exclusive: पूर्व स्‍पीकर शेखावत बोले 70 से अधिक आयु के लोगों को चुनाव नहीं लड़ना चाहिए, इसलिए मैंने किया ऐलान