Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव 25 नवंबर को होंगे, इससे पहले सभी राजनीतिक दल अपने-अपने प्रत्याशियों का चयन करने के लिए मंथन कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मंथन के बाद अपनी 58 प्रत्याशियों की तीसरी सूची गुरुवार को जारी कर दी. बीजेपी ने इतने मंथन के बाद भी जोधपुर (Jodhpur) जिले की 10 विधानसभा सीटों पर सात पुराने चेहरों पर ही विश्वास जताया है. साथ ही शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से दो प्रत्याशियों के नामों में से एक प्रत्याशी के नाम पर अभी मंथन चल रहा है.


दरअसल, जोधपुर जिले की हॉट सीट सरदारपुर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी ने जेडीए के पूर्व चैयरमेन प्रोफेसर महेंद्र सिंह राठौड़ को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने अपना प्रत्याशी बनाया है. बीजेपी ने सरदारपुर विधानसभा सीट पर एक बार फिर राजपूत को टिकट दिया है. बता दें कि इससे पहले भी बीजेपी के शंभू सिंह खेतासर दो बार चुनाव हार चुके हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पिछले पांच बार से सरदारपुरा विधानसभा सीट जीत रहे हैं. वहीं भारतीय जनता पार्टी की तीसरी लिस्ट में वसुंधरा राजे के खेमे के नाम ज्यादा हैं. इससे पहले पहली और दूसरी लिस्ट जारी होने के बाद कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन और हंगामे भी हुए थे.


कहां से किसे मिला मौका


सरदारपुरा से कांग्रेस के अशोक गहलोत और बीजेपी से महेंद्र सिंह राठौड़ आमने-सामने हैं. वहीं शहर सीट से कांग्रेस की मनीषा पंवार और बीजेपी के अतुल भंसाली, सूरसागर से कांग्रेस ने अभी उम्मीदवार नहीं घोषित किया, जबकि बीजेपी से देवेंद्र जोशी, लूणी से कांग्रेस के महेंद्र विश्नोई और बीजेपी के जोगाराम पटेल, बिलाड़ा से कांग्रेस के मोहन लाल कटारा और बीजेपी के अर्जुनराम, ओसियां से कांग्रेस की दिव्या मदेरणा और बीजेपी के भेराराम सियोल, लोहावट से कांग्रेस ने अभी उम्मीदवार नहीं घोषित किया, जबकि बीजेपी से गजेंद्र सिंह खिवंसर, फलोदी से कांग्रेस ने अभी उम्मीदवार नहीं घोषित किया, जबकि बीजेपी से पब्बाराम विश्नोई, भोपालगढ़ से कांग्रेस की गीता बरवड़ और बीजेपी से कमसा मेघवाल चुनाव मैदान में है. वहीं शेरगढ़ से अभी बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने उम्मीदवारों का एलान नहीं किया है.