Rajasthan Assembly Election 2023 News: बीजेपी ने राजस्थान में प्रचार अभियान तेज कर दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरान, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सहित पार्टी के कई दिग्गज नेता चुनावी सभा कर वोटर्स से जनसंपर्क कर रहे हैं. बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी भी लगातार टोंक सहित प्रदेश में अन्य जगहों पर प्रचार-प्रसार करने में जुटे हैं. लोकसभा सांसद रमेश बिधूड़ी ने गुरुवार (16 नवंबर) को टोंक में एक सभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि टोंक के चुनाव पर देश के साथ-सात लाहौर की भी नजर है.


रमेश बिधूड़ी के इस दावे के बाद पूरे देश में चर्चा शुरू हो गई है. बिधूड़ी ने अपने संबोधन में कहा, ''लोग कह रहे हैं कि राजस्थान के चुनाव के ऊपर पूरे देश की नजर है, लेकिन यहां सिर्फ पूरे देश की ही नजर नहीं है बल्कि राजस्थान के चुनाव पर विशेष कर टोंक के चुनाव पर लाहौर की भी नजर है.'' उन्होंने आगे कहा कि ''पीएफआई के लोगों को रोटी और शरण देने का काम टोंक के लोग करते हैं. इसलिए यहां के लोगों पर लाहौर की भी नजर है.'' राष्ट्रीय राजधानी साउथ दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने अपने संबोधन में कहा कि ''राजस्थान में 25 तारीख के चुनाव के बाद देश में लड्डू बंटने चाहिए या लाहौर में लड्डू बंटने चाहिए."



'हमास जैसे आतंकवादियों को समर्थन...'
बीजेपी के फायर ब्रांड नेता रमेश बिधूड़ी ने कहा कि ''हमें ये सोचना चाहिए कि पीएफआई को जगह देने वाले दलालों को बैठने की जगह मिलनी चाहिए या नहीं मिलनी चाहिए.'' फलस्तीन के चरमपंथी संगठन हमास का जिक्र करते हुए लोकसभा सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि ''यहां पर हमास जैसे आतंकवादियों को समर्थन देने वाले लोग भी हैं, इसलिए भी टोंक और राजस्थान के चुनाव लाहौर की नजर हैं. टोंक में बैठे लोग पीएफआई के लोगों को भी शरण और रोटी देते हैं." इतना ही नहीं बिधूड़ी ने दावा किया कि हमास जैसे आतंकवादी संगठन नजरें गड़ाए हैं, जब दुर्घटना में कोई मारा जाएगा तो उनके परिवार को नौकरी और पचास लाख रुपया दिया जाता है.'


कन्हैया लाल हत्याकांड पर बिधूड़ी ने क्या कहा?
उदयपुर के कन्हैया लाल हत्याकांड का जिक्र करते हुए रमेश बिधूड़ी ने कहा कि ऐसे सोच वाले लोगों को राजस्थान में ही मुआवजे दिए जाते हैं और किसी बेकसूर कन्हैया की हत्या कर दी जाती है. फिर शुरू हो जाता है उसे भीख के रूप में पांच लाख दिलाने की बात. इस बैठक का आयोजन बीजेपी प्रत्याशी अजीत मेहता ने किया था. बीजेपी ने इस बार रमेश बिधूड़ी को टोंक का प्रभारी नियुक्त किया है. 


ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: 'ऐसा कौन सा नामर्द था जिसका खून नहीं खौला...', टोंक में स्मृति ईरानी का कांग्रेस पर हमला