एक्सप्लोरर
Advertisement
Rajasthan Elections 2023: ढाई लाख सरकारी नौकरी, 450 रुपये में सिलेंडर, BJP के 'संकल्प पत्र' की बड़ी बातें
Rajasthan BJP Manifesto 2023: राजस्थान में बीजेपी ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया है. बीजेपी ने सरकार बनने की स्थिति में शिक्षा, स्वास्थ्य, गैस सिलेंडर समेत विभिन्न मुद्दों पर कई वादे किए हैं.
Rajasthan Elections 2023: बीजेपी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र (Manifesto) गुरुवार को जारी किया जिसमें युवाओं को पांच साल में 2.50 लाख सरकारी नौकरी देने और गरीब परिवारों की महिलाओं को 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर देने का वादा किया गया है. पार्टी ने यह भी कहा है कि वह पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) को केंद्र सरकार के साथ मिलकर पूरा करेगी. बीजेपी का संकल्प पत्र राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने जारी किया. आइए जानते हैं संकल्प पत्र की बड़ी बातें...
- गेहूं की फसल के एमसएपी के ऊपर बोनस देकर 2700 रुपये प्रति क्विंटल पर खरीदने की व्यवस्था.
- लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत गरीब परिवारों की बालिकाओं को कुल दो लाख रुपए की वित्तीय सहायता देना.
- सभी गरीब परिवारों की महिलाओं को 450 रुपए में एलपीजी सिलेंडर देना.
- अगले पांच वर्षों में प्रदेश के युवाओं को 2.50 लाख सरकारी नौकरी देना तथा पिछली सरकार के कार्यकाल में हुए सभी भ्रष्टाचार के मामलों पर श्वेत पत्र लाना शामिल है.
- घोषणापत्र में केंद्र सरकार के साथ मिलकर पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) को समयबद्ध तरीके से पूरा करने का वादा किया गया है. यह परियोजना राज्य के 13 जिलों में सिंचाई और पीने के पानी की समस्याओं के समाधान करेगी.
- हर जिले में एक 'महिला थाना' और हर पुलिस स्टेशन में 'महिला डेस्क' के साथ ही सभी प्रमुख शहरों में 'एंटी-रोमियो दस्ता' बनाया जाएगा.
- पुलिस बल में महिलाओं की न्यूनतम 33 प्रतिशत भर्ती सुनिश्चित की जाएगी. पार्टी ने कहा है कि लखपति दीदी योजना के तहत लगभग छह लाख ग्रामीण महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा. 12वीं कक्षा पास करने पर मेधावी लड़कियों को स्कूटी दी जाएगी, सभी गरीब परिवार की छात्राओं के लिए केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा दी जाएगी.
- तीन महिला पुलिस बटालियन शुरू किया जाएगा. पीएम मातृ वंदना योजना के तहत वित्तीय सहायता 5000 रुपये से बढ़ाकर 8000 रुपये किया जाएगा.
- इसमें स्वास्थ्य क्षेत्र में पार्टी ने भामाशाह हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के जरिए 40,000 करोड़ रुपये का निवेश करने, 15000 डॉक्टरों और 20000 पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति समेत कई वादे किए हैं.
- 40000 करोड़ रुपए के निवेश के साथ भामाशाह हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन शुरू किया जाएगा. 15000 डॉक्टर और 20000 पैरा मेडिकल स्टाफ की नियुक्तियां की जाएंगी.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Election 2023: कोटा में बीजेपी-कांग्रेस के स्टार प्रचारकों का जमावड़ा, सीएम योगी ने भरी हुंकार
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
आईपीएल
इंडिया
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion