Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें 83 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनियां, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ समेत तमाम बड़े नाम शामिल हैं, जिसमें कई पिछली बार भी चुनाव लड़ चुके हैं. एक बड़ा बदलाव नेता प्रतिपक्ष के टिकट पर हुआ है. उन्हें चुरू की जगह तारानगर भेजा गया है. इस लिस्ट में 10 महिलाएं हैं. बड़ी बात यह है कि जाट, ब्राह्मण, दलित और क्षत्रिय का पूरा जोर है. भैंरों सिंह शेखावत के दामाद नरपत सिंह राजवी को चित्तौड़गढ़ से मैदान में उतारा गया है. ज्योति मिर्धा को नागौर से मैदान में उतार दिया गया है.
10 महिलाओं को मिली जगह
अनूपगढ़ से संतोष बावरी, बीकानेर पूर्व से सिद्धि कुमारी, सूरजगढ़ से संतोष अहलावत, अजमेर दक्षिण से अनिता भदेल, जायल से मंजू बाघमार, नागौर से ज्योति मिर्धा, मकराना से सुमिता भींचर, सोजत से सोभा चौहान, राजसमंद से दीप्ती महेश्वरी, झालरापाटन से वसुंधरा राजे को टिकट दिया है. जिसमें से ज्योति मिर्धा ने कुछ दिन पहले ही कांग्रेस छोड़कर भाजपा ज्वाइन किया है.
जातिगत समीकरण पर जोर
जाट, ब्राह्मण, दलित और क्षत्रिय की पूरी हिस्सेदारी है. जाट नेताओं की बात करें तो आमेर से सतीश पूनियां, लूणकरणसर से सुमित गोदारा, सूरजगढ़ से संतोष आहलावत, नागौर से ज्योति मिर्धा ये बड़े नाम हैं. इनका जाट क्षेत्रों में बड़ा प्रभाव है. क्षत्रिय नेताओं की बात करें तो वसुंधरा राजे, राजेंद्र राठौड़, नरपत सिंह राजवी और सिद्धि कुमारी का नाम हैं. इनका क्षत्रिय क्षेत्रों में बड़ा प्रभाव है. दलित नेताओं में अनीता भदेल, संतोष बावरी, कैलाश चंद्र वर्मा का प्रभाव है. ब्राह्मण नेताओं में कई को टिकट मिला है. चौमूं से राम लाल शर्मा, सांगानेर से भजनलाल शर्मा और कोटा दक्षिण से संदीप शर्मा को टिकट मिला है. ऐसे में इन सभी जातियों को साधा गया है.
नेता प्रतिपक्ष की बदली सीट
राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की सीट बदल गई है. उन्हें चूरू की जगह तारानगर भेज दिया गया है. एक बार पहले भी राजेंद्र राठौड़ तारानगर से विधायक रह चुके हैं. चुरुं पर हरलाल सहारण को मैदान में उतारा गया है. चुरूं में इस बार राजेंद्र राठौड़ के लिए स्थिति कमजोर दिख रही थी. इसलिए इस सीट को लेकर पहले से चर्चा खूब हो रही थी.
ये भी पढ़ें