Rajasthan Election 2023: राजस्थान में 25 नवंबर को वोटिंग, मतदाता से लेकर कितने हैं उम्मीदवार? जानें सबकुछ
Rajasthan Election Campaign: राजस्थान में चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन बीजेपी-कांग्रेस सहित सभी दलों के नेताओं ने जमकर प्रचार किया. वहीं अब 25 नवंबर को प्रदेश में मतदान किया जाएगा.
Rajasthan Assembly Election 2023 News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव की गहम गहमी पर गुरुवार (23 नवंबर) शाम 6 बजे से विराम लग गया. प्रदेश की 200 सीटों में से 199 सीटों पर शनिवार (25 नवंबर) को मतदान होगा. श्रीगंगानगर जिले की करणपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्रर की 15 नवंबर को मौत हो गई, जिसकी वजह से इस सीट पर चुनाव बाद में होगा. प्रदेश की दोनों प्रमुख सियसी दल बीजेपी और कांग्रेस जीतने का दावा कर रही हैं. राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार द्वारा किये गए विकास कार्यों के आधार पर कांग्रेस रिपीट सरकार बनाने का दावा कर रही है, तो वहीं बीजेपी पेपर लीक, लाल डायरी, महिला सुरक्षा और रोजगार जैसे मुद्दों के जरिये सत्ता में वापसी की पुरजोर कोशिश कर रही है.
प्रदेश की 199 सीटों पर 25 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने सारी तैयारी लगभग मुकम्मल कर ली हैं. 25 नवबंर को होने वाले चुनाव में कुल 5 करोड़ 25 लाख 38 हजार 105 मतदाता अपने मतों का इस्तेमाल करेंगे. मतदाता सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट दे सकेंगे. इस बार राजस्थान की सभी दो सौ सीटों पर कुल 2605 उम्मीदवारों के जरिए 3436 नामांकन पत्र दाखिल किए गए. नाम वापसी के बाद कुल 1875 प्रत्याशी चुनावी मैदान में बचे थे.
निर्वाचन आयोग ने दिया ये निर्देश
चुनावी प्रचार समाप्त होने को लेकर निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने कहा कि गुरुवार (23 नवंबर) को राजस्थान में शाम 6 बजे प्रचार समाप्त हो गया. शनिवार (25 नवंबर) सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे मतदान होगा. जबकि चुनाव का परिणाण 3 दिसंबर को घोषित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रचार बंद होने के बाद चुनाव प्रचार को लेकर कोई सियासी दल या प्रत्याशी सार्वजनिक बैठक या जुलूस नहीं कर सकते हैं. इस संबंध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा कि इस दौरान अगर कोई नियमों का उल्लंघन करता है, तो उसे दो साल की जेल या जुर्माना या दोनों सजाएं हो सकती हैं. चुनाव आयोग के निर्देष के मुताबिक, चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद कोई भी राजनीतिक व्यक्ति, जो उस क्षेत्र में वोटर या प्रत्याशी नहीं है, या फिर सांसद या विधायक नहीं है, वह विधानसभा में ठहर नहीं सकता है.
राजस्थान में इतने हैं वोटर्स
बता दें कि राजस्थान में कुल 5 करोड़ 29 लाख 31 हजार 152 मतदाता पंजीकृत हैं. वहीं इस बार विधानसभा चुनाव में 1863 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. वहीं अगर मतदान केंद्र की बात करें तो प्रदेश में कुल 51,900 हजार मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 383 सहायक मतदान केंद्र हैं. वहीं 9,500 क्रिटिकल मतदान केंद्र बनाए गए हैं. वोटिंग से 90 मिनट पहले मॉक पोल होगा.
ये भी पढ़ें:
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply