एक्सप्लोरर
Advertisement
Rajasthan Elections 2023: विधानसभा चुनाव को लेकर की गई नाकेबंदी में नगद सह करीब 7 करोड़ के सामान जब्त
Rajasthan Election 2023: जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा भरतपुर और डीग जिले में 27 जगह नाकाबंदी की गई जिसमें पुलिस ने नगदी सहित लगभग 7 करोड़ के सामान को जब्त किए हैं.
Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 की आदर्श आचार संहिता 9 अक्टूबर से लगी थी. आदर्श आचार संहिता की पालना और विधानसभ चुनाव को शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में कराने को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा भरतपुर और डीग जिले में 27 जगह नाकाबंदी की गई जिसमें पुलिस ने जाँच करते हुए नगदी सहित लगभग 7 करोड़ के सामान को जब्त किया है.
राजस्थान का पूर्वी द्वार कहा जाने वाला भरतपुर जिले की सीमा उत्तर प्रदेश और हरियाणा से लगती है. पुलिस द्वारा अन्य राज्यों से आने जाने वाले वाहनों पर नजर रखने के लिए सभी अंतरराज्यीय जिलों के बॉर्डर पर नाकाबंदी शुरू की है. जिला निर्वाचन अधिकारी लोकबंधु द्वारा निष्पक्ष ,शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में मतदान कराने के लिए सभी विधानसभा क्षेत्रों में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाल कर संदेश दिया है की सभी मतदाता भयमुक्त होकर अपना मतदान करे.
वर्ष 2018 से 20 गुना ज्यादा जब्ती
जिले में कराई गई जिले के बॉर्डर पर नाकाबंदी के दौरान सभी वाहनों को चेक किया जा रहा है. पुलिस द्वारा चेक करने पर वाहनों से नकदी ,चांदी और गिल्ट के जेवरात अवैध हथियार भी मिले है. 9 अक्टूबर से शुरू की आदर्श आचार संहिता की पालना कराने को लेकर की गई नाकाबंदी के दौरान वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में की गई जब्ती कार्रवाई से लगभग 20 गुना अधिक जब्ती की गई है. अब तक नगदी सहित लगभग 7 करोड़ के जेवरात व अन्य सामान की जब्ती की गई है.
क्या कहना है पुलिस अधीक्षक का
जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया है की आगामी विधानसभा के चुनाव को मद्देनजर रखते हुए निर्वाचन आयोग के जो दिशा निर्देश है स्वतंत्र ,निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में निर्वाचन प्रक्रिया सम्पूर्ण हो इसके लिए जिला पुलिस द्वारा अब तक 7 करोड़ रूपये वेल्यू का सीजर किया गया है, जिसमें साढ़े तीन करोड़ रूपये कैश इसके अलावा अन्य सामान जेवरात ,चांदी ,अवैध शराब ,अवैध हथियार इस सभी की वेल्यू इसमें जोड़ी गई है. आज से नामांकन प्रक्रिया शुरु हो गई है. जिले के सभी रिटर्निंग अधिकारीयों के कार्यालयों पर पर्याप्त जाब्ता लगाया गया है आदर्श अचार संहिता की पूर्ण रूप से पालना की जाएगी.
क्या कहना है निर्वाचन अधिकारी का
जिला निर्वाचन अधिकारी लोकबंधु ने बताया है की जैसे - जैसे मतदान की तारीख नजदीक आती जाएगी हमारी नाकाबंदी बढ़ेगी आज से हमारी सभी टीमें नाकाबंदी के काम सभी रास्तों पर नजर रखे हुए है जहां से अवैध शराब की या अवैध राशि को इधर - उधर करने की आशंका है वहां पर नजर रखते हुए नाकाबंदी सख्ती से की जाएगी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
जनरल नॉलेज
यूटिलिटी
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion