Rajasthan Elections: सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने शुक्रवार दो दिवसीय बाड़मेर (Barmer) दौरे की शुरुआत की. बाड़मेर के आदर्श स्टेडियम में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम गहलोत और सचिन पायलट (Sachin Pilot) के बीच हुई सुलह का भी असर दिखा. वहीं, सीएम गहलोत ने बाड़मेर के मंच पर सीएम नरेंद्र मोदी पर तीखे हमले किए. सीएम गहलोत ने कहा कि जब पीएम मोदी अजमेर आए तो मुझे लगा था कि ईआरसीपी की योजना को राष्ट्रीय योजना बनाने के लिए की घोषणा कर देंगे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिद्दी हैं, जिद्दी हो कर फैसला करते हैं.


सीएम गहलोत ने कहा कि 'मेरे पास वो वीडियो भी है जिसमें प्रधानमंत्री जी इन जिलों का नाम ले रहे हैं. ईआरसीपी में शामिल करने का वादा कर रहे. मैं तो मोदी जी से कहना चाहता हूं कि जिद छोड़िए जनता पानी की समस्या से जूझ रही है.'


यूपी में चुनाव के दौरान बांटे गए क्यों बंद कर दिए गए हैं
सीएम गहलोत ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री बोल रहे थे कि राजस्थान में जिस तरह से फ्री की योजनाएं चल रही है. ऐसी योजनाएं देशभर में चल जाए तो देश दिवालिया हो जाए. मैं कहना चाहता हूं कि राजस्थान में योजनाएं बंद नहीं होगी. प्रधानमंत्री जी आप मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में रेवड़ियां बांट रहे हैं. मुझे पता चला है कि उत्तर प्रदेश में चुनाव के दौरान बांटे गए खाद्य सामग्री के किट अब बंद कर दिए गए हैं.


कर्ज को लेकर यह बोले सीएम गहलोत
सीएम गहलोत ने कहा कि कर्ज लेकर दुनिया भर में सरकारें चलती हैं. मैं आपसे सवाल करना चाहता हूं. 2014 में जब आप की सरकार बनी थी. उस दौरान देश पर 55 लाख करोड़ रुपए का कर्ज था. जो अब बढ़कर 1.55 लाख करोड़ हो गया है. किसी भी राज्य को भारत सरकार के परमिशन से ही कर्ज मिलता है. कर्ज से पहले उस राज्य के रेवेन्यू और योजनाओं को देखा जाता है. जो हमारे राजस्थान में सबसे बेस्ट है.


भगवान सिंह  जी के चेले हैं शेखावत
सीएम गहलोत ने कहा कि केंद्रीय मंत्री खुद अभियुक्त हैं. जितने भी अभियुक्त थे वे सभी सलाखों के पीछे हैं. इतने लोगों के जीवन भर की कमाई का गबन हो गया. केंद्रीय मंत्री शेखावत को इथोपिया और अन्य देशों में जो फार्म हाउस हैं, उसके बारे में आकर बताना चाहिए . मुझसे बात करें मैं गलत हूं तो मैं माफी मांग लूंगा. मुझे पता चला कि भगवान सिंह जी के चेले हैं तो मैंने भगवान सिंह जी को फोन किया और कहा कि आपके चेले से कहिए कि गरीबों का रुपया दिला दें.


ये भी पढ़ें-


Rajasthan: CM गहलोत के बाड़मेर दौरे पर केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी का तंज- 'विधायक के भ्रष्टाचार पर...'