Rajasthan Assembly Elections 2023: मेवाड़ (Mewar) के रण में राजस्थान (Rajasthan) की राजनीति का घमासान चल रहा है. इन दिनों बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) दोनों ही पार्टियों का केंद्र सिर्फ मेवाड़ बना हुआ है. सीएम अशोक गहलोत यहां बार बार आ रहे हैं. वहीं बीजेपी नेतृत्व भी यहां आ रहा है. सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सोमवार को उदयपुर (Udaipur) और डूंगरपुर (Dungarpur) जिले के दौरे पर रहे. 


उन्होंने दोनों ही जगह बीजेपी पर कई आरोप लगाए. साथ ही कई घोषणाएं की. अब इसकी भरपाई के लिए बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी उदयपुर आ रहे हैं. वह बीजेपी कार्यालय में मीडिया से बातचीत करेंगे. मुद्दा 30 जून को उदयपुर में गृह मंत्री अमित शाह की बड़ी जनसभा है. वो अमित शाह के दौरे को लेकर चल रही तैयारिंयों का जायजा लेंगे और अन्य बातों पर चर्चा करेंगे. चित्तौड़गढ़ बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी का गढ़ माना जाता है. उसी गढ़ में मंगलवार को सीएम अशोक गहलोत रात रुकेंगे. 


चित्तोड़गढ़ के सर्किट हाउस में रुकेंगे सीएम
रात में सीएम चित्तोड़गढ़ के सर्किट हाउस में रुकेंगे. बताया जा रहा है कि 12 साल बाद  कोई सीएम यहां रात्रि विश्राम करेंगे. इससे पहले भी सीएम अशोक गहलोत ही यहां रुके थे. सीएम चित्तौड़गढ़ दौरे की बात करें तो वह कपासन और निम्बाहेड़ा जाएंगे. इसके बााद चित्तौड़गढ़ में उनकी सभा होगी. सीएम एक साथ सात विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेंगे. सीएम की सभा में चित्तौड़गढ़ की पांच विधानसभा से तो लोग आएंगे ही. इसके साथ ही प्रतापगढ़ जिले की दो विधानसभाओं से भी लोगों को बुलाया जाएगा. वहीं बीजेपी की तैयारियों को देखें तो 30 जून को उदयपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दौरा है. 


उनकी शहर के बीचों-बीच स्थित गांधी ग्राउंड में जनसभा होगी. इस जनसभा के जरिए बीजेपी की मेवाड़ के 28 सीटों पर नजर हैं. इस जनसभा में लगभग हर जिले से बीजेपी के कार्यकर्ता पहुंचेंगे. इसी को लेकर बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी आज उदयपुर आ रहे हैं. सीपी जोशी के अलावा बीजेपी के प्रदेश प्रभारी विजया रहाटकर भी उदयपुर प्रवास पर हैं, जो लगातार लोगों से मिलकर बातचीत कर रही हैं. इस कार्यक्रम में हर गांव ढाणी से लोगों को बुलाया जा रहा है.


MP Politics: सिंधिया का तंज, बोले- राहुल की शादी के लिए रखी थी संगोष्ठी?, एक-दूसरे के कपड़े फाड़ रहे विपक्षी दल