Rajasthan Elections 2023: सीएम गहलोत का ताबड़तोड़ दौरा, आज फलोदी और जोधपुर में इन कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा
Ashok Gehlot News: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज फलोदी के दौरे पर रहेंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पूर्णतया स्वस्थ नहीं होने के बावजूद प्रदेश में ताबड़तोड़ दौरे कर रहे हैं.
CM Ashok Gehlot Phalodi And Jodhpur Visit: राजस्थान (Rajasthan) में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) इसी साल के अंत में होने वाले हैं. विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अशोक (Ashok Gehlot) गहलोत काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं. सीएम गहलोत लगातार अपनी सरकार के रिपीट होने का दावा कर रहे हैं. यही नहीं सीएम अशोक गहलोत सरकार को रिपीट करने के लिए कोशिशों में जुटे भी हुए हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पूर्णतय स्वस्थ नहीं होने के बावजूद प्रदेश में ताबड़तोड़ दौरे कर रहे हैं.
रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत फलोदी में रहेंगे
रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत फलोदी (Phalodi) के दौरे पर रहेंगे. सीएम गहलोत यहां जिला स्तरीय राजीव गांधी शहरी और ग्रामीण ओलंपिक प्रतियोगिता का अवलोकन करेंगे. साथ ही युवा खिलाड़ियों का उत्साह भी बढ़ाएंगे. फलोदी को जिला गठन किए जाने के बाद सीएम अशोक गहलोत के दो बार कार्यक्रम बने, लेकिन दोनों बार कार्यक्रम निरस्त हो गए. अब एक बार फिर सीएम गहलोत का रविवार का फलोदी दौरे का कार्यक्रम बना. सीएम गहलोत सुबह 10 बजे जयपुर से प्रस्थान कर 11:30 बजे हेलीकॉप्टर से फलोदी पहुंचे.
जोधपुर भी जाएंगे सीएम गहलोत
यहां सीएम अशोक गहलोत फलोदी के मेजर शैतान सिंह स्टेडियम में आयोजित हो रहे जिला स्तरीय ओलंपिक खेलों का अवलोकन करने के बाद यहांं से जोधपुर के लिए हेलीकॉप्टर से प्रस्थान करेंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चार बजे तक सर्किट हाउस में रुकेंगे. इसके बाद चार बजे यहां भी सीएम उम्मेद राजकीय स्टेडियम में आयोजित हो रहे राजीव गांधी ओलंपिक शहरी और ग्रामीण खेल के आयोजन का अवलोकन करेंगे. साथ ही यहां एक सभा भी आयोजित की गई है, जिसे सीएम संबोधित करेंगे. इसके बाद सीएम गहलोत सात बजे जय नारायण व्यास (टाउन हॉल) का लोकार्पण करेंगे.