Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव में सिर्फ चार दिन बचे हैं. साथ ही चुनाव प्रचार के अंतिम तीन दिन बचे हुए हैं और 23 नवंबर शाम पांच बजे प्रचार थम जाएगा. ऐसे में अब अंतिम दिनों में राजस्थान में बैक टू बैक सभाएं हो रही हैं. मेवाड़-वागड़ की बात करें तो आज यानी मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की यहां सभाएं होने जा रही हैं. योगी की यहां एक दिन में पांच सभाएं होंगी.


वहीं राहुल गांधी एक सभा करेंगे. इससे एक साथ दोनों दिग्गज मेवाड़-वागड़ की 28 में से 15 सीटों को साधेंगे. यही नहीं 22 और 23 नवंबर को भी शीर्ष नेतृत्व के नेताओं का यहां डेरा जमा रहेगा. यही नहीं शीर्ष के साथ ही अन्य नेता भी लगातार आ रहे हैं और लोगों से बातचीत कर रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी मेवाड़-वागड़ में एक ही दिन में पांच जगहों पर सभाएं करेंगे. इसमें चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में सभा होगी, जिसमें चित्तौड़गढ़ के साथ बेगूं और कपासन विधानसभा को भी वो साधेंगे. इसी के साथ डूंगरपुर में होने वाली सभा में डूंगरपुर, आसपुर और चौरासी विधानसभा, उदयपुर जिले के डबोक क्षेत्र में सभा होंगी.


त्रिकोणीय मुकाबले वाली सीट पर राहुल गांधी की सभा 


भीलवाड़ा और शाहपुरा में भी आज ही सभाएं होंगी. सीएम योगी उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे और उसके बाद सभी सभाओं में हेलीकॉप्टर से सभा स्थल पर पहुंचेंगे. बीजेपी की तरफ से हर सभा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भीड़ जुटाने का काम किया जा रहा है. मेवाड़ और वागड़ में प्रियंका गांधी की सभाओं के बाद अब राहुल गांधी की आज उदयपुर जिले में सभा होने जा रही है. यह सभा उदयपुर की 8 सीटों में से एक मात्र त्रिकोणीय मुकाबले की कांटे की टक्कर वाली सीट वल्लभनगर विधानसभा के कुराबड़ क्षेत्र में होने जा रही है. राहुल गांधी हेलीकॉप्टर से सीधे सभा स्थल पर पहुंचेंगे. खास बात यह है कि सीएम योगी और राहुल गांधी की जहां सभाएं हो रही हैं उन विधानसभाओं में ज्यादा दूरी नहीं है.