Rajasthan Elections 2023 News: कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों को तेज कर दिया है, प्रभारी अधिकारी विधानसभा के अनुसार बैठक कर उम्मीदवारों के आवेदन मांग रहे हैं. जो भी चुनाव लडने के इच्छुक हैं वह अपना बायोडेटा प्रभारी को सौंप रहे हैं. कोटा में इन दिनों कोटा दक्षिण और कोटा उत्तर के प्रभारियों को कई नेताओं ने चुनाव लड़ने के लिए अपनी दावेदारी पेश की है.


जिसमें कोटा दक्षिण विधासभा सीट से प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष राखी गौतम भी सामने आई हैं. कोटा दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक-ए और बी की संयुक्त बैठक का आयोजन शहर कांग्रेस कमेटी कार्यालय, गुमानपुरा पर पीसीसी सचिव एवं कोटा दक्षिण विधानसभा प्रभारी धर्मराज मेहरा के की उपस्थिति में किया गया.


 कोटा दक्षिण विधानसभा सीट पर कांग्रेस से पांच उम्मीदवार आए सामने  
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्यान पर राजस्थान कांग्रेस चुनाव समिति के निर्णय की पालना में विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट के दावेदारों द्वारा आवेदन प्रस्तुत किए गए. ये आवेदन अग्रिम कार्यवाही के लिए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के माध्यम से प्रदेश नेतृत्व को भिजवाया जाएगा. आलाकमान के निर्देशों की पालना करते हुए कांग्रेस के बड़े नेताओं ने भी आवेदन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में जमा करवाए. बैठक के दौरान प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अनूप ठाकुर, प्रदेश महिला कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष राखी गौतम समेत विधानसभा चुनाव में पांच आवेदन प्राप्त हुए. 


कोटा उत्तर व पीपल्दा में भी दावेदारी 
प्रभारी धर्मराज मेहरा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि शीर्ष नेतृत्व द्वारा जिसको भी पार्टी का सिम्बल मिलेगा सभी उसके साथ कार्य करेंगे. वहीं सुल्तानपुर ब्लॉक में दोनों ब्लॉक की साझेदारी से मीटिंग आयोजित की गई, ब्लॉक अध्यक्ष हेमंत मीना को प्रदेश सचिव पीपल्दा विधानसभा क्षेत्र प्रभारी संदीप पुरोहित, सचिव राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के समक्ष रामकुमार दाधीच ने आवेदन पत्र सौंप कर पीपल्दा से दावेदारी जताई.


इसी तरह कोटा उत्तर से सर्व सम्मति से यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल एवं अमित धारीवाल का नाम सामने आया है, लेकिन एक और उम्मीदवार ने भी दावेदारी की है.  


ये भी पढ़ें-


Rajasthan Election 2023: उदयपुर की 8 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस के टिकट के 73 दावेदार, राष्ट्रीय स्तर के नेता भी दौड़ में