Rajasthan Congress Candidate List: राजस्थान में विधान सभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है. 200 विधानसभा सीटों के लिए पार्टी ने अब पूरी तैयारी कर ली है. पिछले तीन दिन से स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष गोरव गोगोई ने मीटिंग पूरी कर ली है. अब इसपर उन्होंने पैनल भी बनाने के लिए संकेत दे दिए हैं. इन सबके बाद अब लिस्ट निकालने की तैयारी हो रही है.
इनमें उन सीटों को सबसे आगे रखा जाएगा जो या तो बहुत कमजोर हैं या जिनपर कांग्रेस नए चेहरों को उतारने जा रही है. इससे उन्हें अपनी सीट पर काम करने का और समय मिल जाए. सूत्रों का कहना है कि कैंडिडेट की पहली लिस्ट 6 सितंबर के बाद आ जाएगी. इसके लिए पैनल अपना काम शुरू कर चुके हैं.
राजस्थान कांग्रेस के उम्मीदवारों का नाम तय करने के लिए बैठक
राजस्थान में कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष गोरव गोगोई, सदस्य गणेश गोडियाल और अभिषेक दत्त ने 29 अगस्त से 30 तक जयपुर में बैठक की है. इसके बाद अब पैनल अपना काम करेंगे. यह सब 6 सितम्बर तक चलेगा. क्योंकि, कॉंग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भीलवाड़ा आएंगे. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी शामिल होंगे. इसके बाद सबकुछ साफ़ हो जाएगा. उसी के लिए अभी सभी को इंतजार है.
राजस्थान की इन सीटों पर सबकी नजर
कांग्रेस के लिए प्रदेश की कई विधान सभा सीटें बेहद कमजोर हैं. उन सीटों पर पार्टी चेहरे बदल सकती है. तीनों सर्वे हो चुके हैं. उन सीटों पर रायसुमारी भी कराई जा चुकी हैं. जिन्हें चुनाव लड़ना है उन्हें संकेत दिए जा चुके हैं. वो सीटें शहरों में भी हैं. जयपुर की मालवीयनगर, सांगानेर, बगरू और विद्याधर नगर की चर्चा तेज है. यहां पर सांगानेर और मालवीयनगर पर पुराने चेहरों को उतारे जाने की चर्चा है.
वहीं बगरू की कांग्रेस पार्टी की विधायक गंगा देवी की जगह युवा चेहरे के रूप में सत्यवीर अलोरिया का लगभग-लगभग नाम फाइनल है. हालाँकि, इस सीट पर 43 आवदेन मिले हैं. विद्याधर नगर पर भी पुराने चेहरे को जगह मिल सकती है. दूदू विधान सभा सीट पर किसी बड़े चहेरे को उतारने की तैयारी है. वहीं टोंक जिले की मालपुरा-टोडारायसिंह सीट पर कई बार से कांग्रेस चुनाव जीत नहीं रही है.
ऐसे में मालपुरा-टोडारायसिंह सीट से नए चेहरे के रूप में यूथ लीडर यशवीर शूरा को हरी झंडी दिए जाने की चर्चा है. क्योंकि, कांग्रेस यहां पर चुनाव जीत नहीं पा रही है, ऐसे में यहां पर पार्टी की नजर बनी हुई है. इसके साथ ही झुंझनूं, सीकर और अन्य जिलों की कमजोर सीटों पर लिस्ट जारी हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: न्यायपालिका पर अशोक गहलोत के बयान पर BJP का बड़ा हमला, सीपी जोशी बोले- सीएम को सता रहा ये डर