Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल टिकट के लिए प्रत्याशियों के चयन करने की माथापच्ची में जुटे हैं. उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जा रहे हैं. इस बीच गुरुवार को कांग्रेस के 19 प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी. तीसरी लिस्ट में पाली संभाग की दो सीटों पर प्रत्याशियों को घोषित किया गया. रेवदर की एससी सीट से रेवदर के पूर्व प्रधान मोती राम कोली को टिकट दिया गया है. वहीं बालोतरा की पचपदरा विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक मदन प्रजापत पर भरोसा जताते हुए उन्हें फिर से मैदान में उतारा गया है.


बालोतरा के पचपदरा से कांग्रेस के विधायक मदन प्रजापत पर पार्टी ने भरोसा जताते हुए. एक बार फिर विधानसभा चुनाव के लिए अपना प्रत्याशी बनाया है. इसी के साथ ही मदन प्रजापत के समर्थकों ने टिकट की घोषणा के बाद जश्न मनाया. बात दे कि मदन प्रजापत को 2008 में पहली बार कांग्रेस पार्टी ने टिकट दिया. उस चुनाव में मदन प्रजापत को जीत मिली थी. 2013 के विधानसभा चुनाव में मदन प्रजापत को हार मिली फिर 2018 में एक बार फिर उन्हें कांग्रेस का प्रत्याशी बनाया गया और उनको जीत मिली.


बालोतरा को जिला नहीं बनाने पर लिया था प्रण
मदन प्रजापत अपने कार्यकाल के दौरान कई बार सुर्खियों में रहे. खासतौर से जिले बनाने की मांग को लेकर उन्होंने प्रण किया था कि जब तक बालोतरा को जिला नहीं बनाया जाएगा, तब तक वह पैरों में जूते नहीं पहनेंगे. विधानसभा के बाहर अपने जूते उतार कर नंगे पैर ही राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भी नजर आए. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने कार्यकाल के अंतिम बजट की घोषणा के दौरान प्रदेश में बालोतरा सहित कई जिले बने उसके बाद मदन प्रजापत ने पैरों में जूते पहने थे.


रेवदर से मोती राम कोली को टिकट
रेवदर की एससी सीट से रेवदर के पूर्व प्रधान मोती राम कोली को कांग्रेस पार्टी ने टिकट देकर विधानसभा चुनाव 2023 के लिए प्रत्याशी बनाया है. पूर्व प्रधान मोती राम कोली वर्तमान में कांग्रेस जिला परिषद के सदस्य हैं. 2008 के विधानसभा चुनाव के दौरान निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरे थे. उस दौरान हार मिली थी. कांग्रेस पार्टी की ओर से रेवदर सीट से युवा उम्मीदवार को टिकट दिया है.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Election 2023 : ईडी की कार्रवाई को मंत्री कैलाश चौधरी ने ठहराया सही, बोले- भ्रष्टाचारियों को जाना पड़ेगा जेल