Rajasthan Election 2023: राजस्थान में अब विधान सभा चुनाव के मैदान में उतरने के लिए प्रत्याशी ताल ठोंकने लगे हैं. ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने पहली बार एक नई युक्ति निकाली है. जिसमें 26 नेताओं को जिम्मेदारी तय की है. जिसमें कई मंत्री और नेता शामिल हैं. जिन्हे ये जिम्मेदारी दी गई है वो सभी अपने-अपने क्षेत्र में जाकर वहां के जमीनी हकीकत का जायजा लेंगे. ये सभी लोग प्रदेश चुनाव समिति (Congress Election Committee) के सदस्य हैं.


चुनाव में प्रत्याशियों का सही चयन हो इसके लिए ये काम किया जा रहा है. प्रदेश चुनाव समिति के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने आदेश जारी किया है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी का कहना है कि दो-दो लोगों को ग्रुप में बाँट दिया गया है. ये लोग जिला कांग्रेस कमिटी की बैठक में शामिल होंगे. यह पहली बार हो रहा है.


इन्हे मिली इस जिले की जिम्मेदारी 


जीतेन्द्र सिंह और कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद को जयपुर शहर और ग्रामीण की जिम्मेदारी दी गई है. रघुवीर मीणा और हरीश चौधरी को बीकानेर सिटी, बीकानेर ग्रामीण और टोंक की जिम्मेदारी दी गई है. मोहन प्रकाश और रामेश्वर डूडी को अलवर और झुंझुनूं लगाया गया है. मंत्री प्रमोद जैन भाया और शकुंतला रावत को सिरोही, जालोर, पाली और प्रतापगढ़ की जिम्मेदारी सौपीं गई है.


वहीं, मंत्री महेंद्र जीत सिंह मालवीय और राम लाल जाट को जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर शहरी (उत्तर और दक्षिण) और जोधपुर ग्रामीण की जिम्मेदारी दी गई है. रमेश चंद मीणा और रघु शर्मा को बारां, झालावाड़, सवाई माधोपुर में उतारा गया है. उदयलाल अंजना को राजसमंद में जिम्मेदारी दी गई है.


दौसा और धौलपुर इनके हवाले 


प्रताप सिंह खाचरियावास और धीरज गुर्जर को धौलपुर, करौली, भरतपुर और दौसा की जिम्मेदारी दी गई है. लाल चंद कटारिया और ममता भूपेश को अजमेर सिटी, अजमेर ग्रामीण और भीलवाड़ा दिया गया है. भजन लाल जाटव और मुरारी लाल मीणा को उदयपुर सिटी, उदयपुर ग्रामीण, बांसवाड़ा और डूंगरपुर की जम्मेदारी दी गई है. गोविन्द राम मेघवाल और जुबैर खान को कोटा शहर, कोटा ग्रामीण, बूंदी और चित्तौड़गढ़ की जिम्मेदारी दी गई है. अशोक चांदना और सुखराम बिश्नोई को गंगानगर और हनुमानगढ़ के साथ सीकर और राजेंद्र यादव और नीरज डांगी को नागौर और चूरू में उतारा गया है. 


यह भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: इस सीट 2018 में पहली बार गुर्जर समाज का बना विधायक, सबसे अधिक हैं जाट मतदाता