Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. कांग्रेस पार्टी सरकार को रिपीट करने को लेकर दावा कर रही है. टिकट के दावेदार प्रत्याशीयो की सूचियां भी तैयार की जा रही है. बाड़मेर जिले की शिव विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक अमीन खान ने टिकट को लेकर अपना दावा ठोक दिया है. एक बार फिर अपनी ही पार्टी के जिला अध्यक्ष फतेह खान पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि मैंने क्षेत्र में विकास कार्य करवाए हैं. आप जनता मुख्यमंत्री के पास पहुंचकर कहते हो टिकट दे दो फतेह खान को.
उन्होंने यह बात एक सार्वजनिक कार्यक्रम में आए लोगों से चैलेंज करते हुए कहा कि मेरे सिवा कोई मुसलमान यहां से जीत गया तो में एक लाख लाख एक रुपये देने को तैयार हूं. उन्होंने दावा किया कि मेरे अलावा किसी और को टिकट मिल गया तो वह 40 हजार वोटों से हारेगा.
'मुसलमान को आपस में लड़ना चाहते हो'
विधायक अमीन खान ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे कहने का मतलब है कि आप लोग धैर्य रखो. मैंने किसी को नहीं कहा है कि आप मुख्यमंत्री से मेरे टिकट के लिए सिफारिश करो. यह टिकट देने का काम जिसका है, वो सब जानते हैं. टिकट देनी है दे देंगे, नहीं देनी होगी तो मना कर देंगे. उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से कहा कि आप 50 आदमी यहां से बाड़मेर कूदकर क्यों गए थे?
क्या आप लोग आपस में मुसलमानों को लड़ाना चाहते हो? या तो नियत ही ऐसी है कि मुसलमान में विवाद पैदा कर दो. अगर ऐसा हुआ तो कोई जाट या मेघवाल विधायक बन जाएगा. आप उनको एमएलए बनाने के सपने मत दिखाओ उनसे स्पष्ट कहो कि हम तुमको हरा देंगे.
'बीजेपी और कांग्रेस के काम की तुलना करो'
कांग्रेस विधायक अमीन खान ने कहा कि प्रदेश में गरीबों के लिए जो काम किया है. वो हिंदुस्तान के किसी भी पार्टी ने नहीं किया है. बीजेपी का राजस्थान में राज रहा था. आज भी बीजेपी का केंद्र में राज है. उनकी तरफ से तुम लोगों को क्या लाभ मिला है. कांग्रेस की सरकार से क्या लाभ मिला है. दोनों के बीच तुलना करें अगर उसमें कांग्रेस का काम कम नजर आता है. तो आप कांग्रेस को वोट मत देना बीजेपी को वोट दे देना. अगर कांग्रेस बीजेपी से काम में आगे हैं तो आपका फर्ज बनता है कि कांग्रेस को मजबूत करो.
जिलाध्यक्ष फतेह खान बेईमान
विधायक आमिर खान कांग्रेस के वरिष्ठ व कद्दावर नेताओं में से एक हैं.शिव विधानसभा क्षेत्र से 9 बार चुनाव लड़ चुके हैं.उसमें से पांच बार उन्होंने जीत हासिल की है.इससे पहले भी उन्होंने 30 अगस्त को मीडिया से बात करते हुए टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष फतेह अमीन खान पर बेईमानी करने का आरोप लगाया था. साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि मेरी टिकट कट जाए तो मेरे बेटे को टिकट दी जाए. उन्होंने दावा किया था कि अगर मुझे या मेरे बेटे को टिकट मिलेगी. तभी कांग्रेस शिव विधानसभा जीत पाएगी.
उम्र का तकाजा सीएम ने खत्म कर दिया
कांग्रेस विधायक अमीन खान ने कहा कि उम्र के हिसाब से मेरा टिकट काटा जाता है तो मेरे बेटे को टिकट दिया जाए और वैसे भी मुख्यमंत्री जी ने उम्र का तकाजा खत्म कर दिया है.पार्टी अच्छी तरह से टिकट के दावेदारों की जानकारी जुटा रही है जीताऊ उम्मीदवार को टिकट देने की तैयारी चल रही है.