(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan Elections: सर्वे में आए अच्छे नतीजे तभी मिलेगा टिकट, दो महीने पहले फाइनल हो जाएगी उम्मीदवारी, जानें कांग्रेस का प्लान
Rajasthan Elections 2023: श्रीनिवासन ने कहा कि बीजेपी वाले गुजरात मॉडल की बात करते हैं, वहां पर 49 बार पेपर लीक हुआ, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
Rajasthan Congress on Assembly Elections 2023: कांग्रेस (congress) में कोई कोटा सिस्टम नहीं है. अगर कोई कार्यकर्ता यूथ कांग्रेस में पदाधिकारी बन गया हो तो जरूरी नहीं कि उसको टिकट मिल जाएगा. उम्मीदवारी के क्राइटेरिया में फिट बैठने वालों को ही टिकट दिया जाएगा. क्राइटेरिया जैसे वह कार्यकर्ता जो मेंबर है, उसका नाम सर्वे में आ रहा है, जमीन पर उसकी मजबूती और जीत की संभावनाएं भी प्रबल हैं. ये सब देखने के बाद ही उसे टिकट मिल सकता है. पिछली बार भी ऐसे 10-12 लोगों को टिकट दिया गया था. इस बार भी जो पोटेंशियल लोग हैं, उन सभी को टिकट मिलने की उम्मीद है. ये बातें युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने कोटा में कहीं. श्रीनिवासन कोटा संभाग स्तरीय युवा कांग्रेस की प्रतिज्ञा 2023 के तहत आयोजित बैठक में भाग लेने आए थे.
'बीजेपी जानती है वह चुनाव हार रहे हैं'
श्रीनिवास ने बीजेपी (BJP) सरकार पर तीखा हमला बोला और कहा कि जहां भी चुनाव होने जा रहे हैं वहां बीजेपी हार रही है. बीजेपी जानती हैं कि वह चुनाव हार रहे हैं. इसलिए प्रधानमंत्री चुनावी राज्यों के दौरे कर रहे हैं. श्रीनिवास ने कहा कि कर्नाटक चुनाव के बाद माहौल बदला है. उससे ही कांग्रेस को फायदा हो रहा है. बीजेपी को भी यह बात समझ में आ गई है, इसीलिए चुनाव नरेंद्र मोदी के नाम पर लड़ा जा रहा है.
'कांग्रेस की योजनाओं को घर-घर पहुंचाएं'
श्रीनिवास ने युवाओं को प्रदेश की गहलोत सरकार द्वारा लाई गई जनकल्याणकारी योजनाओं में मंहगाई राहत शिविर व अन्य कई विषयों पर पदअधिकारियों को जानकारी दी वहीं सभी युवक कांग्रेस के संगठन पदाधिकारियों ने भी अपने उद्बोधन में राजस्थान सरकार को रिपीट करने के लिए यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो कार्यक्रम चलाने हर बूथ पर 5 लोगों को जोड़ने वहीं पार्टी की नीति से अवगत कराने का काम करना करने वालो को संगठन में प्रमोट किया जाएगा. वहीं बैंगलोर में होने वाले बेहतर भारत की बुनियाद अधिवेशन में भागीदारी बढाने के लिए। विधानसभा चुनाव 2023 के तहत तैयारी करने को कहा साथ ही साथ बीजेपी की केंद्र सरकार द्वारा किसानों और युवाओं के साथ वादा खिलाफी बढ़ती महंगाई बेरोजगारी बढ़ती आत्म हत्याएं बंद होते उद्योग अन्य कई विषयों पर चर्चा की.
कर्नाटक भी गया था सारा मंत्रीमंडल, नतीजा क्या रहा?'
श्रीनिवासन ने प्रधानमंत्री पर भी हमला बोला और कहा कि राजस्थान में लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं, मैं बीजेपी और पीएम मोदी से कहना चाहता हूं कि वह कर्नाटक भी कई बार गए थे, उनका सारा मंत्रिमंडल वहीं पर मौजूद रहा था, लेकिन नतीजा सब जानते हैं. भगवान के नाम पर राजनीति की, लेकिन जीत नहीं पाए. राजस्थान के उम्रदराज नेताओं के लिए संजीवनी, राजस्थान के पेपर लीक मुद्दे के सवाल पर उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने पेपर लीक के मामले पर कार्रवाई की है, जबकि मध्यप्रदेश में व्यापमं घोटाले में कोई कार्रवाई नहीं हुई.
'गुजरात में 49 बार पेपर लीक हुआ'
श्रीनिवासन ने कहा कि बीजेपी वाले गुजरात मॉडल की बात करते हैं, वहां पर 49 बार पेपर लीक हुआ, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. जबकि इस मुद्दे पर बीजेपी वाले व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी के जरिए झूठ फैलाने का काम कर रहे हैं. श्रीनिवास ने कहा कि जिन पांचों राज्यों में चुनाव आगामी दिनों में है, वहां पर सभी जगह पर कांग्रेस जीतेगी। कर्नाटक के बाद अलग ही माहौल अब देश का बन गया है. मध्य प्रदेश मैं उज्जैन में महाकाल में मूर्तियां लगाई, उसमें भ्रष्टाचार हुआ है. भगवान के नाम पर बीजेपी राजनीति करती है, लेकिन इन्होंने भगवान को भी नहीं छोड़ा है. आगामी चुनाव में कांग्रेस हर जगह सरकार बनाने जा रही है.