Rajasthan Elections 2023: राजस्थान (Rajasthan) में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) समेत अन्य स्थानीय पार्टियों में टिकट की दावेदारी की होड़ मची हुई है. इसी बीच कांग्रेस पार्टी ने प्रत्याशियों की चयन प्रक्रिया तेज कर दी है. इस पर मंथन करने के लिए गुरुवार को कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी उदयपुर (Udaipur) पहुंची. यहां उदयपुर और बांसवाड़ा संभाग के प्रत्याशियों का मंथन किया जा रहा है. यहां की विधानसभा सीटों पर मंथन करने के लिए कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष गौरव गोगई (Gaurav Gogoi) के नेतृत्व में कमेटी के सदस्य अभिषेक दत्त और गणेश गोदियाल, साथ ही एआईसीसी के संपादक वीरेंद्र सिंह राठौड़ उदयपुर पहुंचे.


इसमें बांसवाड़ा संभाग के बांसवाड़ा, डूंगरपुर और प्रतापगढ़ जिले के नेताओं के साथ मंथन शुरू हुआ है. इस बैठक में तीनों ही जिलों के विधायक, पूर्व विधायक, पुराने चुनाव में हारे हुए प्रत्याशी और पूर्व सांसद शामिल हुए हैं. इसको लेकर सुबह से ही उदयपुर में नेताओं का आना शुरू हो गया था. बता दें कि इससे पहले सभी जगहों से विधानसभा चुनाव के लिए आवेदन लिए गए थे. इनमें कई कांग्रेसी नेताओं ने आवेदन किया. अब चयन प्रक्रिया तेज हो गई है. बताया जा रहा है कि सितंबर में प्रत्याशी घोषणा हो सकती है.


हर जिले में जाकर वहां की स्थितियों की जानकारी के रहे
गौरव गोगोई ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उदयपुर में आए हैं और वहां के जिलों की स्थितियों की जानकारी लेंगे. बैठक में विधायक, पूर्व विधायक और पूर्व सांसद सहित अन्य शामिल होंगे. उनसे बातचीत की जाएगी और यहां का हाल जानेंगे. उन्होंने यह भी बताया कि इससे जयपुर में बैठक हुई थी. इसी प्रकार हर जिले में जाकर स्थितियों की जानकारी ली जा रही है. बता दें कि पहले बांसवाड़ा संभाग की बैठक हुई. फिर दोपहर को उदयपुर संभाग के उदयपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, सलूंबर और भीलवाड़ा के नेता यहां पहुंचे. 


ये भी पढ़ें- Rajasthan: न्यायपालिका के खिलाफ CM गहलोत की टिप्पणी पर भड़के वकील, चीफ जस्टिस को चिट्ठी लिख की यह मांग