Rajasthan Election 2023: भीलवाड़ा की सभी 7 सीटों को साधने की कोशिश में कांग्रेस, मल्लिकार्जुन खरगे के गुलाबपुरा दौरे के क्या हैं मायने
Rajasthan Election 2023 News: राजस्थान में फिर से परचम फहराने के लिए संभावित 6 सितंबर को कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे का भीलवाड़ा के गुलाबपुरा दौर की तैयारियां जोर शोर से कर रही हैं.
Rajasthan Elections 2023: विधानसभा चुनाव 2023 के चंद महीने और बचे है. वहीं बीजेपी और कांग्रेस अपनी अपनी सरकार बनाने के लिए कमर कसकर मैदान में उतर चुकी हैं. जहा बीजेपी चार चरणों में परिवर्तन यात्रा निकालकर जनता का रुख और मन को बदलने की तैयारियों में जुटी हुई हैं. वहीं कांग्रेस पार्टी अपनी जनकल्याणकारी योजनाओं और केंद्र सरकार की विफलताओं को गिनाने पूरी जोर शोर से चुनावी रण में उतर रही हैं.
इसी के चलते कांग्रेस अपने शुरुआती चुनावी शंखनाद में राष्ट्रीय स्तर के नेताओं को राजस्थान की धरा पर ला रही हैं, वहीं भीलवाड़ा संसदीय क्षेत्र की सातों विधानसभा सीटों को कांग्रेस के पक्ष में लाने और राजस्थान में फिर से परचम फहराने के लिए संभावित 6 सितंबर को कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे का भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा दौर की तैयारियां जोर शोर से कर रही हैं.
इसी के चलते सीएम अशोक गहलोत के भीलवाड़ा आने का कार्यक्रम गुरुवार शाम को बनने के बाद प्रशासन की और से देर रात तैयारियों को शुरू किया गया.
कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे सीएम गहलोत
सीएम गहलोत के हेलीकॉप्टर को उतरने व वहां की सुरक्षा व्यवस्था को ही तेज कर दी गई. सीएम अशोक गहलोत शुक्रवार को पहले गुलाबपुरा आएंगे. वहां 6 सितंबर को सरस डेयरी की आम सभा होने वाली है. इसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भाग लेने वाले है. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सीएम गहलोत सहित उनका मंत्रीमंडल पूरी तैयारियों में जुटा हुआ है.
सीएम कार्यक्रम के तैयारियों का जायजा लेने के बाद रात को भीलवाड़ा सर्किट हाउस में ही ठहरेंगे, साथ ही भीलवाड़ा के जनप्रतिनिधियों के साथ वन टू वन चर्चा करेंगे और वर्तमान हालात के साथ चुनावी रण का फीडबैक लेने और राष्ट्रीय अध्यक्ष की सभा को सफल बनाने की तैयारियों पर चर्चा करेंगे. वह शनिवार (02 सितंबर) सुबह नीम का थाना के लिए रवाना होंगे.
खरगे के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेंगे सीएम
चुनाव से पहले ही सीएम अशोक गहलोत ने भीलवाड़ा संसदीय क्षेत्र पर नजर रखना शुरू कर दिया है. सितंबर महीने में सीएम गहलोत दो दिन भीलवाड़ा का दौरा कर रहे है. सीएम अशोक गहलोत शुक्रवार शाम को भीलवाड़ा आ रहे है. गहलोत शाम को पहले गुलाबपुरा व बाद में भीलवाड़ा आएंगे. जहां वह कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. सीएम का 6 सितंबर को भीलवाड़ा आ रहे कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेंगे और कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे.
भीलवाड़ा से सुरेन्द्र सागर की रिपोर्ट.