Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर कई दिनों से राजनीतिक दलों के नेता लगातार चुनाव प्रचार कर रहे थे. पिछले कुछ दिनों से राजस्थान में नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ था. 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता अपनी जीत पक्की करने के लिए लगातार जनता से संपर्क कर रहे हैं. चुनाव से पहले बीजेपी और कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं का प्रदेश में रोड शो हुआ. जिसमें काफी लोग शामिल हुए.
बीजेपी की तरफ से पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह से लेकर यूपी से सीएम योगी आदित्यनाथ ने चुनाव प्रचार के दौरान हुंकार भरी. तो वहीं कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी, प्रियंका गांधी से लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने चुनावी सभा कर के जनता को रिझाने की कोशिश की लेकिन आज यानी गुरुवार (23 नवंबर) की शाम 6 बजे चुनाव प्रचार थम गया.
दरअसल, राजस्थान में 199 सीटों पर 25 नवंबर को होना है. ऐसे में मतदान के 48 घंटे पहले चुनावी शोर थम गया. लेकिन प्रत्याशी चुनाव प्रचार कर सकते हैं. प्रत्याशी बिना शोर किए जनता से मिल सकते हैं. वह डोर टू डोर कैंपेन कर सकते हैं और जनता को अपने हक में वोट देने के लिए कायल कर सकते हैं. राजनीतिक दलों के प्रत्याशी ढोल, डीजे, शोर शराबा, किए बिना मतदान को लेकर रणनीति तैयार कर सकते हैं और वह जनता से उनके घर जाकर मिल सकते हैं. चुनाव प्रचार थम जाने के बाद प्रत्याशी जनता से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे. तो वहीं आज चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रमुख राजनीतिक दलों के नेता जनसभा, रैलियां और रोड शो कर मतदाताओं को रिझाने पर जोर लगाते दिखे.
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन नेताओं ने भरा हुंकार
बता दें कि चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रमुख राजनीतिक दलों के नेताओं ने जमकर जनता को संबोधित किया और जनता का रिझाने पर जोर लगाते दिखे. इस बीच प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत सभाएं करते हुए जोधपुर पहुंचे. जहां सीएम ने घंटाघर, जोधपुर, सूरसागर और सरदारपुरा विधानसभाओं के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे. बता दें कि जोधपुर की सरदारपुरा विधानसभा सीट से सीएम गहलोत खुद कांग्रेस प्रत्याशी हैं. जबकि, घंटाघर में सभा को संबोधित करते हुए अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी ने मुफ्त अनाज की योजना को बढ़ा दिया है. साथ ही किसान निधि योजना को बढ़ाकर दोगुना कर दिया है. उन्होंने कहा कि आखि हमसे क्या परेशानी है. बीजेपी वालों की बौखलाहट साफ नजर आ रही है.
पीएम मोदी का रोड शो, देखने उमड़ी भीड़
राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी ने जयपुर में रोड शो किया. जिसको देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गई थी. चुनाव को लेकर पीएम मोदी ने 21 नवंबर को जयपुर में रोड शो किया. इस दौरान रोड शो के लिए उमड़ी भीड़ ने पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया. पीएम जब खुली जीप में निकले थे तो लोगों में उत्साह साफ दिखाई दे रहा था. पीएम मोदी ने सोमवार (20 नवंबर) को बीकानेर में बीजेपी के उम्मीदवारों के समर्थन में रोड शो किया. बता दें कि पीएम मोदी राजस्थान में चुनाव को ध्यान में रखकर कई चुनावी रैलियां कर चुके हैं. पीएम मोदी सीएम अशोक गहलोत और राजस्थान सरकार पर हमलावर दिखे थे. पीएम मोदी ने दावा किया था कि राज्य में बीजेपी की सरकार बनने वाली है.
सीएम योगी का कांग्रेस पर वार
चुनाव प्रचार खत्म होने से पहले राजस्थान में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी कई सभाएं की. सीएम योगी 22 नवंबर को जोधपुर पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने जहां कांग्रेस पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया तो वहीं बुल्डोजर का जिक्र करते हुए कहा कि जिस तरह जोधपुर में दंगाई तलवारें लहरा रहे थे अगर यूपी में ये होता तो मेरा बुल्डोजर इन्हें ठीक कर देता. योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान 2014 से पहले की कांग्रेस सरकार पर हमला बोला.
डोर टू डोर कर सकेंगे चुनाव प्रचार
बता दें कि राजस्थान में चुनाव प्रचार खत्म होने से पहले सभा राजनीतिक दलों ने अपना पूरा जोर लगाया. खासतौर पर बीजेपी और कांग्रेस ने जोर लगाया. चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी और कांग्रेस के कई दिग्गज नेता चुनावी सभा को संबोधित किया. अगर बात करें बीजेपी की तो पीएम मोदी, अमित शाह, योगी आदित्यनाथ जैसे कई दिग्गज नेता चुनावी प्रचार में अपने दम लगाते दिखे. तो वहीं कांग्रेस ने भी अपने कई स्टार प्रचारकों को चुनावी प्रचार के लिए राजस्थान में उतारा था. जैसे राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और जयराम रमेश ने भी राजस्थान में चुनावी प्रचार के दौरान हुंकार भरी. फिलहाल आज यानी गुरुवार (23 नवंबर) की शाम बजे से चुनावी प्रचार का शोर थम गया लेकिन इसके बाद भी प्रत्याशी घर-घर जाकर जनता से संपर्क कर सकते हैं लेकिन शोर नहीं कर सकते हैं.
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply