Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में अलवर जिले के तिजारा विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार बाबा बालकनाथ को सोमवार को एक वीडियो वायरल होने के बाद निर्वाचन अधिकारी ने नोटिस जारी किया. वायरल वीडियो में बालकनाथ कथित तौर पर कह रहे हैं कि, कुल 1440 वोटों के मुकाबले 1450 वोट पड़ेंगे. दूसरी पार्टी के जो लोग अधिक 80-90 फीसदी मतदान करते हैं, उससे ज्यादा मतदान इस बार बीजेपी के पक्ष में उनके लोग करेंगे.
वहीं इस वीडियो के आने के बाद निर्वाचन अधिकारी की ओर से बाबा बालकनाथ को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए नोटिस दिया गया और दो दिनों के भीतर उनके बयान पर स्पष्टीकरण मांगा गया. दरअसल, वायरल वीडियो रविवार के एक कार्यक्रम का बताया जा रहा है, जिसमें अलवर से मौजूदा सांसद बालकनाथ कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि, इस बार ऐसा मतदान होगा कि गांव में 1440 वोटों के मुकाबले 1450 पड़ेंगे. यह वीडियो सोमवार को सामने आया. वहीं वीडियो पर संज्ञान लेते हुए, तिजारा के निर्वाचन अधिकारी ने बालकनाथ को नोटिस देकर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया.
विपक्ष ने लगाया ये आरोप
वहीं इस बारे में बालकनाथ ने कहा कि, उन्होंने कार्यकर्ताओं को प्रेरित करने के लिए यह बयान दिया है. उन्होंने कहा कि, मैंने ये बातें सिर्फ कार्यकर्ताओं को प्रेरित करने के लिए कही थीं. अगर नोटिस दिया गया तो मैं जवाब दूंगा. वहीं उनका यह वीडियो क्षेत्र में वायरल हुआ तो लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं. विपक्ष के लोग इसे बीजेपी के बूथ कैप्चरिंग का प्लान बता रहे हैं. लोगों का कहना है कि जब वोट 1440 हैं तो बाबा 1450 वोट कहां से डलवा देंगे.
राजस्थान में 25 नवंबर को वोटिंग
राजस्थान में विधानसभा की सभी 200 सीटों पर एक ही चरण में वोटिंग होगी. मतदान की तारीख 25 नवंबर है. पहले चुनाव आयोग ने राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए 23 नवंबर की तारीख का एलान किया था. लेकिन इस दिन होने वाली हजारों शादियों को मद्देनजर चुनाव की तारीख को आगे बढ़ाने का फैसला हुआ और इसे 25 नवंबर कर दिया गया. कई सामाजित संगठनों ने इसकी मांग की थी. नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.