Rajasthan Elections: राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) शुक्रवार को भीलवाड़ा दौरे पर थीं. यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि जैसे-जैसे बीजेपी के प्रत्याशियों के नाम सामने आ रहे हैं पार्टी के पक्ष में माहौल बन रहा है. हमें पूरा भरोसा है कि राज्य में बीजेपी चुनाव जीतेगी. वसुंधरा राजे ने बीजेपी उम्मीदवार विट्ठल शंकर अवस्थी के नामांकन के दौरान उनका साथ देने के लिए भीलवाड़ा का दौरा किया.


इस दौरान वसुंधरा के साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे. पत्रकारों से बातचीत में कहा, ''प्रदेश में सब बहुत खुश हैं. मुझे भरोसा है कि जिस प्रकार से राज्य में नामांकन हो रहे हैं. जैसे-जैसे कैंडिडेट का नाम सामने आ रहे हैं. माहौल बन रहा है. मुझे भरोसा है कि हम जीतेंगे.''


कल झालरापाटन से भरेंगी नामांकन
बता दें कि वसुंधरा राजे अपनी पारंपरिक सीट झालरापाटन से चुनाव लड़ रही हैं. वह फिलहाल इसी सीट से विधायक हैं जिसका प्रतिनिधित्व वह साल 2003 से कर रही हैं. पूर्व सीएम राजे शुक्रवार को झालावाड़ के चार विधानसभा क्षेत्रों झालरापाटन, डग, मनोहरथाना और खानपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे. वसुंधरा राजे चार नवंबर को झालरापाटन से नामांकन दाखिल करेंगी.



बीजेपी की तीसरी सूची में वसुंधरा समर्थक कई नेताओं को टिकट
उधर, बीजेपी ने गुरुवार को जब राजस्थान में अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची की तो उसमें भी वसुंधरा राजे के दबदबा नजर आया. दरअसल, तीसरी लिस्ट में 58 उम्मीदवारों की घोषणा की गई जिसमें 15 नाम ऐसे हैं जो वसुंधरा राजे के समर्थक हैं. हालांकि टोंक सीट पर बीजेपी ने वसुंधरा राजे के करीबी यूनुस खान को टिकट नहीं दिया है, उनकी जगह अजीत सिंह मेहता पर भरोसा जताया गया है.


 ऱाजस्थान में विधानसभा चुनाव के तहत मतदान 25 नवंबर को कराया जाएगा और मतगणना 3 दिसंबर को होगी. राज्य में विधानसभा की 200 सीटें हैं जहां कांग्रेस ने अब तक पांच सूची जारी कर दी है जबकि बीजेपी ने तीन सूची के तहत 182 उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. 


ये भी पढ़ें-  Rajasthan Elections 2023: कोटा संभाग की 17 विधानसभा में 10 पर तस्वीर साफ, सात सीटों पर कांग्रेस में अभी भी मंथन जारी