Rajasthan News: राजस्थान के अलवर (Alwar) जिले की विधानसभा सीटों पर टिकटों के बंटवारे के खिलाफ कांग्रेस (Congress) के पूर्व सांसद डॉ. करण सिंह यादव (Karan Singh Yadav) ने मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने दिल्ली (Delhi) में प्रदर्शन करते हुए आलाकमान से मांग की है कि वह अपने फैसले की समीक्षा कर योग्य व्यक्ति को टिकट दे. उन्होंने यह आरोप भी लगाया है कि टिकट बंटवारे में धांधली की गई है. करण यादव का आरोप है कि भंवर जितेंद्र सिंह की हाईकमान से नजदीकी के कारण टिकट बंटवारे में धांधली हुई है. वह हाईकमान से मिलने के लिए दिल्ली आए हैं. साथ ही वह अपने समर्थकों के साथ सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं.
करण सिंह यादव ने अलवर में मीडिया से बातचीत में कहा, ''अलवर का पूर्व सांसद रहा हूं. अलवर जिले में जिस तरह से टिकटों का वितरण हुआ है उसमें बहुत बड़ी धांधली हुई है. हाईकमान के करीब रहे नेता भंवर जिंतेंद्र सिंह की वजह से धांधली हुई है. हम वहां की राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ को देखें तो तीन बार विधायक रहे जौहरी लाल मीना की टिकट काट कर चार महीने पहले आए नौसिखिए नौकरशाह को टिकट दे दिया गया. इसी तरह बाबू लाल भैरवा का टिकट काटकर नई लड़की को टिकट दे दिया गया. वो भी जितने वाले प्रत्याशी हैं.''
करण यादव ने की दोबारा सर्वे कराने की मांग
पूर्व सांसद ने आगे कहा, ''इसी तरह उम्रदराज नेता दीप चंद खैरिया को टिकट दे दिया गया जो अब जीत नहीं पाएंगे. बहरोड ऐसा क्षेत्र रहा है जहां से मैंने दो बार विधायक का चुनाव जीता जहां से दो बार सांसद रहा हूं. वहां किसी भी सर्वे में बस्ती राम से आगे कोई नहीं है वहां संजय यादव को टिकट दे दिया गया. उनकी स्थिति ऐसी है कि वे अपनी जमानत बचा भी नहीं पाएंगे. जमानत बचा पाना भी जीत के समान होगा. वह अपना करियर खराब करणे की कोशिश कर रहे हैं. जब जमानत ही नहीं बचा पाएंगे. तो दोबारा सर्वे करा लिया जाए, अपने निर्णय की समीक्षा कर लीजिए, कई बार गलत निर्णय ले लिए जाते हैं. सर्वे टीम भेज कर पता लगा लें कि बस्ती राम ठीक रहेगा या संजय यादव ठीक रहेगा. अगर आपको लगता है कि संजय ठीक हैं तो हम मान लेंगे.
हमारी पार्टी में कोई नहीं सुनता- करण यादव
करण सिंह यादव ने आरोप लगाया कि हमारी पार्टी सुनने को तैयार नहीं हैं. उन्होंने कहा, ''हम 20-25 साल से पार्टी के कार्यकर्ता हैं. मैं डॉक्टर का प्रोफेशन छोड़कर आया हूं. मुझे यादवों का अघोषित नेता माना जाता है. तो मेरा प्रदर्शन करणे का उद्देश्य है कि हमारी कोई सुने और सुन कर समीक्षा करे.'' क्या हाईकमान से बात हुई? इस सवाल करण सिंह यादव ने कहा, '' बात कोई करता नहीं है. मीडिया के माध्यम से बात करेंगे. बुलाया जाएगा तो बात करेंगे.''
ये भी पढ़ें- Rajasthan AAP Candidate List: आप ने जारी की 26 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट, जानें किस नेता को कहां से दिया टिकट?