Rajasthan Election 2023: गजेंद्र सिंह शेखावत का कांग्रेस पर हमला, बोले- 'भगवान राम के सैनिकों की तरह उठो और इन्हें...'
Rajasthan Politics: बायतु में सभा को संबोधित करते हुए गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस सरकार को युवा विरोधी बताया. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा इन्होंने प्रदेश के 70 लाख युवाओं का सपना चूर-चूर किया है.
Rajasthan Assembly Election 2023 News: राजस्थान विधानसभा चुनाव में प्रचार अभियान तेज हो गया है. इसी क्रम में बायतु विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी ने एक जनसभा का आयोजन किया. बायतु में आयोजित जनसभा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी संबोधित किया. इस जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि किसान, युवा और महिला विरोधी कांग्रेस सरकार के अहंकार को चूर-चूर करने के लिए सबको भगवान श्रीराम के सैनिकों की तरह उठकर और डटकर काम करने की आवश्यकता है.
अपने संबोधन के दौरान गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, तीन दिसंबर को भारतीय जनता पार्टी की विजय के साथ राजस्थान में जनता दूसरी दीपावली मनाएगी. केंद्रीय मंत्री ने दावा किया, ''इस बार राजस्थान में हम सब लोगों को चार दीपावली मनाने का सुअवसर मिलने वाला है. पहली दीपावली हम सब लोगों ने अभी मनाई है, दूसरी दीपावली जनता कांग्रेस के क्रोध और अहंकार रूपी रावण, किसान विरोधी, युवा विरोधी और महिलाओं की अस्मिता को तार-तार करने वाली कांग्रेस सरकार को हटाएगी. जिसके बाद जनता तीन दिसंबर को भारतीय जनता पार्टी की विजय के साथ दूसरी दीपावली मनाएगी."
लोकसभा चुनाव को लेकर शेखवत ने किया ये दावा
अयोध्या में राम मंदिर का जिक्र करते हुए गजेंद्र सिंह शेखात ने कहा, ''जनता तीसरी दीपावली अगले साल 22 जनवरी को मनाएगी, जब अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होगी.'' साल 2024 लोकसभा चुनाव में जीत का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि ''चौथी दीपावली अगले साल मई के महीने में मनाई जाएगी, जब गरीब के घर में दीपावली लाने वाले नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे.''
'कांग्रेस ने राजस्थान को बनाया रेप कैपिटल'
प्रदेश की गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए गजेंद्र सिंह शेखवत ने कहा कि ''ये कांग्रेस सरकार युवाओं की विरोधी है. इन्होंने राजस्थान के 70 लाख युवाओं के सपने को चूर-चूर करते हुए उनके परिजनों की आशाओं पर पानी फेरा है.'' उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, ''कांग्रेस ने राजस्थान को रेप कैपिटल बनाने का काम किया है. सनातन का अपमान किया है. हमारे देवताओं के मंदिरों को तोड़ा है और हिंदुओं के त्योहारों पर प्रतिबंध लगाया है. करौली से लेकर भीलवाड़ा और जोधपुर तक दंगाइयों का सहयोग किया. ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकना होगा.'' इस दौरान शेखावत ने दो हाथ उठाकर कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प भी दिलाया.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: 'ऐसा कौन सा नामर्द था जिसका खून नहीं खौला...', टोंक में स्मृति ईरानी का कांग्रेस पर हमला