Rajasthan Assembly Election 2023: सनातन धर्म पर चला विवाद अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी क्रम में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने फिर कांग्रेस पार्टी को घेरा है. बीजेपी की परिवर्तन संकल्प यात्रा की जनसभा में उन्होंने कहा कि जिन्होंने राम और हनुमान को नकारा, उनको जनता ने नकार दिया. 55 साल तक राज करने वाले लोकसभा में 55 भी नहीं बचे हैं. शुक्रवार देर रात जनसभा में शेखावत ने कहा कि देश के स्वाभिमान के प्रतीक राम जी का मंदिर अयोध्या में बनना चाहिए, इसके लिए 450 साल से हमारे पूर्वज संघर्ष कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर बनवाने का काम किया, लेकिन कांग्रेस पार्टी के लोगों ने विरोध किया. कांग्रेस ने भगवान राम के अस्तित्व को नकारने का पाप किया. कांग्रेस ने यहां तक कहा कि कथाओं में लिख दिया गया कि रामसेतु नहीं था, हनुमान नहीं हुए. शेखावत ने कहा कि जिन्होंने राम और हनुमान को नकारा, उनको जनता ने नकार दिया. 55 साल तक राज करने वाले लोकसभा में 55 भी नहीं बचे. अपने ऊपर सिरोही में भावनाएं भड़काने का मुकदमा दर्ज होने का जिक्र करते हुए शेखावत ने कहा कि मैंने अभी सिरोही में राजस्थान सरकार के तुष्टिकरण को लेकर भाषण दिया था. वहां मुझ पर एक मुकदमा दर्ज हुआ है. उसमें कहा गया है कि मैंने भावनाएं भड़काने का काम किया है.
सनातन मुद्दे पर INDIA गठबंधन को घेरा
शेखावत ने कहा कि मैं सत्य बोलता हूं. अगर उससे किसी की भावनाएं भड़कती हैं तो मैं भड़काने का दोषी और 1000 बार यह सत्य राजस्थान की जनता के सामने बोलूंगा. उन्होंने कहा कि जब इस सरकार ने भीलवाड़ा, जोधपुर में दंगाइयों पर मक्खन लगा हाथ फेरने का काम किया. शेखावत ने सनातन पर टिप्पणी करने पर इंडिया एलायंस के प्रमुख घटक द्रमुक के मुखिया और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन के पुत्र उदयनिधि स्टालिन और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के पुत्र पर भी हमला किया.
मोदी जी ने बढ़ाया देश का सम्मान
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश का सम्मान और स्वाभिमान बढ़ाने का काम पीएम नरेंद्र मोदी ने किया. साढ़े नौ साल में लागू प्रधानमंत्री मोदी की जनकल्याण की योजनाओं को बताने के लिए मैं पूरी रात जागरण कर सकता हूं. मेरा दावा है कि जागरण में 8 साल के बच्चे से लेकर 80 साल के बुजुर्ग तक पलक नहीं झपका सकेंगे. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी ने गरीब आदमी के जीवन में परिवर्तन लाने के साथ-साथ निर्भय होकर देश की रक्षा के साथ किसी तरह का कोई समझौता नहीं किया.
ये भी पढ़ें: