Rajasthan News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Elections) का बिगुल बज चुका है. राजनीतिक पार्टियां तो अपने स्तर पर दमखम लगा रही हैं. निर्वाचन विभाग की तरफ से लोगों से मतदान के लिए अपील भी की जा रही है. उधर, तीन दिवसीय दौरे पर उदयपुर (Uadipur) पर आए असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया (Gulab Chand Kataria) ने लोगों से अपील की कि वे दिल और दिमाग का इस्तेमाल कर किसी को बहुमत दें. कटारिया शुक्रवार को अपना 80वां जन्मदिन मना रहे हैं.


गुलाब चंद कटारिया मेवाड़ और राजस्थान बीजेपी के दिग्गज नेता रहे हैं. वह उदयपुर विधानसभा सीट से लगातार 4 बार विधायक रहे. इसी वर्ष वह असम के राज्यपाल बने. अब वह शुक्रवार को उदयपुर पहुंचे. गुलाबचंद कटारिया के जन्मदिन के अवसर बीजेपी कार्यकर्ताओं के द्वारा कई कार्यक्रमों के आयोजन भी किए जा रहे हैं. वह मंदिरों में गए और वहां विधि विधान से पूजा अर्चना की. वहीं उदयपुर संभाग के सबसे बाद महाराणा भूपाल अस्पताल पहुंचे. मरीजों से मुलाकात की. अभी भी उनके कई कार्यक्रम हैं जो भारतीय जनता पार्टी की तरफ से आयोजित किए जाएंगे. 


लोकतंत्र में जनता के हाथ में शासन- कटारिया
कटारिया ने मीडिया से बातचीत करते हुए गुलाब चंद कटारिया ने राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर जनता से अपील की. उन्होंने कहा कि इस देश ने लोकतंत्र स्वीकार किया है. लोकतंत्र में राज जनता के हाथ में है. किसी पार्टी और नेता के हाथ में नहीं. इसलिए जनता को अपना बहुमत देने से पहले दिल और दिमाग सोच लेना चाहिए कि देश की जनता और भारत का हित किस विषय में है. गुलाब चंद कटारिया ने आगे कहा कि इसलिए जनता से यही प्रार्थना है कि जब तक आप अपने बहुमत से अच्छा जनप्रतिनिधि नहीं चुनेंगे, तब तक लोकतंत्र अच्छा नहीं हो सकता.