Vidhyadhar Nagar Vidhan Sabha Seat: राजस्थान के जयपुर जिले की एक विधान सभा सीट ऐसी है जहां पर भाजपा ने जीत की हैट्रिक लगा दी है. ऐसे में उस सीट पर कांग्रेस पिछले 15 सालों से बस हार रही है. इस सीट पर कांग्रेस नम्बर दो पर रही है. यहां पर केवल भाजपा का डंका बजता रहा है. हम बात कर रहे है जयपुर की विद्याधर नगर विधान सभा सीट की. इस विधान सभा सीट पर कांग्रेस ने जीत के सभी पैमाने आजमा लिए मगर कोई युक्ति काम न आई. 


हालांकि, इस बार यहां पर कई बदलाव की बातें हो रही हैं कि कुछ नया देखने को मिल सकता है. मगर, बीजेपी इस सीट को और भी अभेद्य किला बनाने में जुट गई है. वो सारी बातें और चीजे की जा रही है जिससे लोगों का विश्वास बना रहे. वर्ष 2018 में इस सीट के पूर्व प्रत्याशी रहे सीताराम अग्रवाल का कहना है कि पिछली बार निर्दलीय प्रत्याशी ने खेल बिगाड़ दिया. इस क्षेत्र की सबसे बड़ी मांग और जरूरत है बीसलपुर बाँध से पानी का बेहतर सप्लाई. जिसपर काम हो रहा है. 


जातिगत समीकरण बड़ी वजह 
विद्याधर नगर विधान सभा सीट पर जातिगत समीकरण कुछ ऐसा है जिससे यहां पर बीजेपी की पकड़ बनी हुई है. इस सीट पर सबसे अधिक 75 से 80 हजार राजपूत, दूसरे नंबर पर 65 से 70 हजार ब्राह्मण, 45 से 50 हजार वैश्य समाज, 25 से 30 हजार एससी-एसटी, 22 से 25 हजार माली समाज, 20 से 22 हजार मुस्लिम समाज के मतदाता हैं. इस सीट पर 18 हजार कुमावत, 12 से 15 हजार जाट, 13 हजार खाती और अन्य मतदाता है. इस जातीय समीकरण में भाजपा के प्रत्याशी नरपत सिंह राजवी को जीत मिलती रही है. दरअसल, नरपत सिंह राजवी पूर्व मुख्यमंत्री भैरो सिंह शेखावत के दामाद हैं. यह भी इनके लिए बड़ा काम करता है. 


क्या है आंकड़ों की कहानी ? 
इस विधान सभा सीट पर कुल मतदाता 3,18,483 हैं. जिनमें से 1,68,158 पुरुष और 1,50,325 महिला वोटर्स हैं. 2018 के चुनाव में इस सीट पर कुल  69.81 मतदान हुआ था और  2013 में 70.15% मतदान हो पाया था. वहीँ 2008 में  57.2 प्रतिशत मतदान हुआ था. हर बार मतदान का प्रतिशत बढ़ा और भाजपा का वोट प्रतिशत बढ़ता गया. आकंड़ों की कहानी में इस सीट भाजपा को बढ़त मिलती रही. 


क्या हैं इस बार के मुद्दे 
इस विधान सभा सीट के क्षेत्र में पानी का मुद्दा सबसे बड़ा है. यहां पर बीसलपुर बांध का पानी घर-घर तक लाना और पहुँचाना बड़ी मांग है. मगर अभी तक ऐसे कर पाने में लोग असफल रहे हैं. इसके लिए सभी ने चुनावी मुद्दा बनाया तो जरूर मगर काम पूरा नहीं हो सका है. ऐसे में यहाँ पर इस बार इसी मुद्दे की गूंज सुनाई देने लगी है. लड़कियों के लिए स्कूल का मुद्दा भी बड़ा रहा है. इसपर काम हुआ है. 


कौन कब रहा विधायक और क्या रही स्थिति ? 
विद्याधर नगर विधान सभा सीट पर वर्ष 2018 में नरपत सिंह राजवी को कुल 95599 वोट मिले और कांग्रेस के सीता राम अग्रवाल को 64367 मत मिले. तीसरे नम्बर पर कांग्रेस पूर्व प्रत्याशी रहे और इस बार निर्दलीय विक्रम सिंह शेखावत को 50382 मत मिले थे. इन्हे बड़ा किंग मेकर के रूप में देखा गया था. वर्ष 2013 में नरपत सिंह राजवी को कुल 1,07,068 वोट मिले और कांग्रेस के विक्रम सिंह शेखावत को 69,155 वोट मिले. वही वर्ष 2008 में भाजपा के नरपत सिंह राजवी को 64,263 वोट मिले तो विक्रम सिंह शेखावत को 55,223 मत मिले थे. यह चुनाव बेहद कांटे का था. 


यह भी पढ़ें: Congress Crisis: चुनाव से पहले कांग्रेस में रार देख नाराज हुए सुखजिंदर रंधावा, सीएम से बोले- 'अपने मंत्रियों को कंट्रोल करें'