BJP Nahi Sahega Rajasthan: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यकाल नहीं बदला लेकिन राजस्थान में भाजपा अध्यक्ष बदल गए. 1 दिसंबर 2022 को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) जयपुर के दशहरा मैदान से जन आक्रोश रथ यात्रा की शुरुआत की थी. उसमें कुल 51 रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था. उस दौरान भाजपा के अध्यक्ष सतीश पूनिया थे और अब सीपी जोशी हैं. 7.5 महीने बाद फिर भाजपा अध्यक्ष जयपुर के बिलवा से एक नए आंदोलन की शुरुआत करने जा रहे हैं.


अब इसे चुनावी शंखनाद माना जा रहा है. इसे लेकर भाजपा की पूरी तैयारी है. इसके पोस्टर और बैनर लग गए हैं. सोशल मीडिया से लेकर जमीन तक इसे हिट करने के लिए पूरी रणनीति बना ली गई है. नये अध्यक्ष के लिए बड़ी चुनौती है इस आंदोलन को कैसे आगे बढ़ाना है. जो अभी तक इसी पशोपेश में हैं. हालांकि, संगठन इसके लिए मजबूती से तैयार है. इसकी पूरी रिहर्सल भी हो चुकी है. इस कार्यक्रम के माध्यम से पार्टी एकता का संदेश भी देगी. भाजपा की सोशल मीडिया टीम पूरी तरह से तैयार है. 


बदली है पूरी टीम और बदला मौसम


दिसम्बर में जब जेपी नड्डा आक्रोश रथ यात्रा की शुरुआत करने जयपुर आये थे तब ठण्ड थी और अब जब 'नहीं सहेगा राजस्थान' शुरुआत कर रहे हैं दोनों मौसम में बड़ा बदलाव हो चुका है. साथ ही साथ भाजपा की पूरी टीम भी बदल गई है. इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष और उप नेता प्रतिपक्ष भी बदल गए हैं. ऐसे में इस कार्यक्रम में भीड़ को अधिक दिखाने के लिए मेहनत भी खूब हो रही है. इस बदली हुई टीम में ऊर्जा भरने की पूरी कोशिश हो रही है. 


सोशल मीडिया टीम की है तैयारी 


नवनियुक्त सोशल मीडिया प्रदेश संयोजक हीरेंद्र कौशिक, सह संयोजक गिरिल भाटिया, आयुष मल्ल, मोहित सनाढ्य और अजय विजयार्गीय इस अभियान के लिए पूरी तरह से तैयार है. ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ आंदोलन की शुरुआत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा रविवार को जयपुर के बिलवा स्थित चंदन वन वाटिका से करेंगे.  


यह भी पढ़ें: Rajasthan Elections 2023: कांग्रेस की नई कार्यकारिणी में जिला स्तर पर होंगे इतने सदस्य, बैठक में तय हुई चुनावी रणनीति