Rajasthan Elections 2023: राजस्थान की तीसरी परिवर्तन संकल्प यात्रा का 18 दिन बाद जोधपुर में समापन हुआ.परिवर्तन यात्रा का रथ का जोधपुर में भव्य स्वागत किया गया.परिवर्तन संकल्प यात्रा में शामिल हुए.उनके साथ रथ पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य रहे.यात्रा बाद में गांधी मैदान में सभा में बदल गई.


उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत करते हुए गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला साथ ही दावा किया कि 2013 बीजेपी ने एक रथ यात्रा निकाली थी तो 163 सीटे बीजेपी को मिली थी. इस बार बीजेपी ने प्रदेश में चार रथों की यात्रा निकाली है.


राजस्थान की जनता गहलोत सरकार से परेशान है राजस्थान को भ्रष्टाचार व अपराधी का गढ़ बना दिया है. बहन बेटियों का घर से बाहर निकलने से डर रही है. राजस्थान की जनता 200 सीटे जीताकर कांग्रेस का सुपड़ा साफ करें हमारे उत्तर प्रदेश में योगी जी की सरकार आई तो एक लाख बदमाशों में सरेंडर कर दिया महिला या किसी तरह की बदमाशी करने वालों को तुरंत सजा दी जाती है ऐसा ही हमारी बीजेपी की सरकार राजस्थान में बनेगी तो अपराधियों को चुन-चुन कर सजा दी जाए. 


उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि राजस्थान में अब कांग्रेस सरकार की विदाई की तैयारी है. अपराधों के खिलाफ यूपी में सख्त कार्रवाई हो रही है. बीजेपी सरकार बनने पर ऐसा ही राजस्थान में होगा. केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार नाकारा और निकम्मी है.यह महिलाओं को सुरक्षा नहीं दे पाई. युवाओं को रोजगार नहीं दे पाई. कानून व्यवस्था छिन्न-भिन्न हो गई. अब जनता ने गहलोत सरकार को बदलने का मानस बनाया. इस परिवर्तन यात्रा से यह संकल्प दृढ़ से दृढ़तर हो गया है.


सभा में मौर्य ने कहा कि राजस्थान में भ्रष्टाचार और अपराधियों का बोलबाला है. पहले यूपी में भी ऐसा ही होता था. अपराधी पुलिस को डराते थे, लेकिन वहां जब से बीजेपी की सरकार बनी अपराधी यूपी छोड़कर भाग गए या जेल में हैं.यकीन मानिए कि विकास और सुशासन की गारंटी है बीजेपी.देश हो या प्रदेश जहां बीजेपी की सरकार है, वहां विकास हुआ है.उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम का डंका देश में ही नहीं, विदेश में भी बज रहा है.यह सब आप द्वारा कमल का फूल खिलाने के कारण संभव हुआ.राजस्थान में भी आपको कमल खिलाना है.मौर्य ने कहा कि भ्रष्टाचार और कांग्रेस का जन्मजात रिश्ता है.भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई होती है तो कांग्रेसी तिलमिलाते हैं.उन्होंने जनता से पूछा, जो भ्रष्टाचार करे उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए कि नहीं.कार्रवाई होती है तो ये घबरा जाते हैं.


उप मख्यमंत्री मौर्य ने कहा कि आज यूपी में दूरबीन लेकर खोजने पर भी कांगेस दिखाई नहीं देती. यूपी कई मामलों में आगे है, लेकिन एक मामले में राजस्थान से पीछे है.अभी यूपी में अस्सी लोकसभा सीटों में से एक सांसद कांग्रेस का है, लेकिन यहां तो आपने 25 के 25 सांसद बीजेपी के जिता दिए. आपको आगे भी ऐसा ही करना है. जैसे आपने लोकसभा में कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया, वैसे ही आपको विधानसभा में ही करना है. जब आप 25 सांसद जिता सकते हैं तो 200 विधायक भी जिता ही सकते हो.उन्होंने कहा कि राजस्थान में बीजेपी का कमला खिलेगा तो इस कमल की सुगंध पूरे देश में फैल जाएगी. ये मारवाड़ की धरा है.देश का ऐसा कोई क्षेत्र नहीं होगा, जहां मारवाड़ी भाई नहीं होगा.


मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज देश बदल रहा है. आपके एक कमल की ताकत ने क्या से क्या नहीं कर दिया.अयोध्या में पांच सौ साल बाद भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है.अनुच्छेद 370 इसलिए हटी कि आपने बीजेपी जिताई.मौर्य ने नारा दिया, विश्वास करो तुम मोदी पर यह नवयुग का निर्माता है, ऐसा नेता इस धरती पर एक बार ही आता है.


मौर्य ने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व में नया गठबंधन बन रहा है.इसमें प्रधानमंत्री पद के एक दर्जन उम्मीदवार हैं.वो कहते हैं हम तीसरी बार नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री नहीं बनने देंगे, लेकिन जनता बनाना चाहती है तो ये रोक नहीं सकते।


पवित्र स्थली रामदेवरा से चार सितंबर को आरंभ हुई भारतीय जनता पार्टी की तीसरी परिवर्तन संकल्प यात्रा का शाम को बिलाडा भोपालगढ़ से जोधपुर सीमा में प्रवेश करने पर जोरदार स्वागत किया गया.यात्रा बनाड़ के बाद वीर तेजाजी ब्रिज, सारण नगर से होते हुए कल्याण सिंह कालवी प्याऊ पहुंची.यहां बीजेपी के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा ने यात्रा रथ की अगवानी की.युवा मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ता दुपहिया वाहनों पर यहां मौजूद रहे.फूलों की वर्षा के साथ केन्द्रीय मंत्री शेखावत, मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, यात्रा के संभाग प्रभारी राजेन्द्र गहलोत, पूर्व सांसद नारायण पंचारिया, प्रदेश महामंत्री जगवीर छाबा,यात्रा के सह संयोजक जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग सहित सभी नेताओं का भव्य स्वागत किया गया.