Rajasthan Election 2023: कोटा संभाग की 17 विधानसभाओं में सबसे हॉट सीट कही जाए तो वह कोटा उत्तर विधानसभा होगी. इसके पीछे कई कारण हैं. उत्तर विधानसभा कोटा बूंदी लोकसभा क्षेत्र की 6 विधानसभाओं में से एक हैं. कोटा शहर के बीच का अधिकांश क्षेत्र इसमें आता है. यह मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है, लेकिन उसके बाद भी बीजेपी ने यहां परचम लहराया था.


एक बार कांग्रेस एक बार बीजेपी का ट्रेंड यहां रहता है. वर्तमान में कोटा उत्तर विधानसभा सीट से कांग्रेस के कद्दावर नेता शांति कुमार धारीवाल आते हैं. वह यहां से दो बार विधायक चुने गए जबकि एक बार बीजेपी के जनाधार वाले प्रहलाद गुंजल इस सीट से विधायक रहे हैं. 


अभूतपूर्व विकास कार्य कराने के बाद भी हार गए थे शांति धारीवाल
कोटा उत्तर विधानसभा वर्ष 2008 की बात करें तो यहां यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने बीजेपी की सुमन श्रृंगी को 21731 वोटों से हराया था. धारीवाल को यहां 68560 वोट के साथ 53 प्रतिशत वोट मिले, जबकि बीजेपी की सुमन श्रृंगी को 46829 वोटों के साथ 38 प्रतिशत वोट मिले. 2008 में शांति धारीवाल ने जीत दर्ज की और यूडीएच मंत्री, विधि मंत्री, गृहमंत्री रहे. उनके कार्यकाल में वर्ष 2008 से लेकर 2013 तक सरकार के दौरान अभूतपूर्व कार्य हुए.


सौंदर्यीकरण, सेवन वंडर, सड़कों का निर्माण, गणेश उद्यान, ओवर ब्रिज, चौराहों का सौंदर्यकरण सहित अनेक कार्य हुए. लेकिन उसके बाद भी वह वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव में हार गए.


2013 की मोदी लहर में बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज की
वर्ष 2013 की बात करें तो कोटा उत्तर विधानसभा सहित अन्य सभी सीटें बीजेपी ने जीतीं. उसी दौरान मुस्लिम बाहुल्य होने के बाद भी कोटा उत्तर विधानसभा से बीजेपी के प्रहलाद गुंजल ने शांति धारीवाल को हराया. गुंजल को उस वक्त 79295 वोट के साथ 49 प्रतिशत वोट मिले जबकि शांति धारीवाल को 64434 वोटों के साथ 40 प्रतिशत वोट मिले.


प्रहलाद गुंजल ने यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल को 14861 वोटो से हराया. दोनों ही नेताओं के पास बड़ा जनाधार है. भीड़ जुटाने और बड़ा प्रदर्शन करने के मामले में राजस्थान में प्रहलाद गुंजल सबसे आगे हैं. इनके पास कार्यकर्ताओं की लंबी लिस्ट और दबंग नेता होने का तमगा है.


2018 में फिर शांति धारीवाल जीते और प्रहलाद गुंजल को हराया 
वर्तमान में इस सीट से यूडीएच, संसदीय कार्य एवं विधि मंत्री शांति धारीवाल हैं. अशोक गहलोत के हनुमान कहे जाने वाले धारीवाल ने 2018 के चुनाव में प्रहलाद गुंजल को 17945 वोटों से हराया. धारीवाल को 94728 वोट के साथ 53 प्रतिशत वोट मिले जबकि गुंजल को 76783 वोटों के साथ 43 प्रतिशत वोट मिले. 


विकास के दम पर फिर जीत की तैयारी या बेटे को देंगे मौका
कोटा उत्तर विधानसभा सीट इस समय सबसे हॉट सीट हैं. अगर कांग्रेस का अधिक उम्र वाला फार्मूला चला तो कोटा उत्तर विधानसभा से कांग्रेस के शांति धारीवाल के बेटे अमित धारीवाल अभी से ही तैयारी कर रहे हैं. हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के साथ घर-घर दस्तक देकर लोगों के काम मौके पर ही कराए जा रहे हैं. कोटा उत्तर विधानसभा में जितना विकास कार्य हुए हैं उतना राजस्थान में कहीं नहीं हुआ. शैक्षणिक नगरी कोटा अब पर्यटन नगरी के रूप में अपनी पहचान बना चुकी है.


यहां चम्बल रिवर फ्रंट दुनिया में अपनी पहचान बनाने के लिए तैयार है. वहीं ऑसीजोन भी वर्ल्ड क्लास हैं. इसके साथ ही ओवर ब्रिज, गार्डन, तालाब, सड़कें, पट्टे, बिजली माफ, महंगाई राहत कैंप, निजी कार्य के साथ अनेकों कार्य यहां हुए हैं. इसके आधार पर जीत का तानाबाना बुनने का प्रयास किया जा रहा है.


यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics: अशोक गहलोत की दो टूक- दो महीने पहले ही टिकट तय करे आलाकमान, एमएलए खुद कह रहे हैं यह बात