Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में अब बड़े नेताओं की सभाओं में भीड़ के बड़े मायने निकले जा रहे हैं. आज पीएम नरेंद्र मोदी की जयपुर के दादिया में हुई 'परिवर्तन संकल्प महासभा' में लाखों की भीड़ दिखी. इस बात खुद प्रधानमंत्री ने अपनी सभा में मंच से की है. लेकिन उन्होंने किसी भी नेता का नाम नहीं लिया है. पीएम जब सभा से होते हुए मंच पर जा रहे थे तो उस दौरान उनके रथ पर बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी सवार थे. पीएम के मंच पर आने के बाद बस बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी ने सम्बोधित किया है. उसके बाद किसी नेता नेता का नंबर नहीं आया. वहीं, जो लोग दूर-दूर से आये थे वो सभी पीएम को सुनना चाह रहे थे. इस भीड़ को देखकर पीएम ने भी तारीफ की है.


परिवर्तन यात्रा के बाद दिखी भीड़


परिवर्तन संकल्प यात्रा को लेकर के जिस तरीके से यह कहा जा रहा था कि यह यात्रा बीजेपी के लिए महत्वपूर्ण है. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की समापन सभा में लोगों ने कहा परिवर्तन यात्रा की वजह से ही यह बड़ी भीड़ आई है. इस दौरान उपनेता नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, प्रतिपक्ष सतीश पूनियां, बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने पूरी ताकत लगा दी थी. यात्रा के दौरान बीजेपी के लोगों का कनेक्शन आम जनता से खूब बना है. इसी वजह से यह भीड़ बढ़ी है.


महिलाओं को मिलेगी अधिक सीटें


इस जन सभा के बाद से यह तय हो गया है कि इस बार राजस्थान के विधानसभा चुनाव में महिलाओं को अधिक सीटें मिलेगीं. महिला आरक्षण बिल के पास होने के बाद पीएम की जनसभा में जिस तरह से बड़ी संख्या में महिलाएं दिखीं उससे यही कयास लगाए जा रहे हैं. बीजेपी में शामिल हुए कई नए चेहरों को मैदान में उतारा जा सकता है. सोजत, बगरू, सरदारपुरा और कई सीटों पर नए चेहरों को पार्टी उतारने की तैयारी में है.क्योंकि, इन सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी दोनों चेहरा बदलने की तैयारी में है.