Rajasthan New BJP Team: राजस्थान में देर रात भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की लिस्ट जारी हो गई. जिसमें कई नए नाम तो कई चौंकाने वाले चेहरों को भी जगह मिली है. रोचक बात यह है कि इसमें कुल 29 नाम हैं मगर एक भी विधायक नहीं है. जबकि कुछ पूर्व विधायक तो अपनी दावेदारी भी ठोंक रहे हैं. इस पूरी लिस्ट में सांसदों और पूर्व सांसदों का पलड़ा भारी है. तीन लोक सभा के सांसद तो इतने ही पूर्व सांसदों को भी जगह दी गई है. मगर जो इसके पहले की टीम थी उसमें विधायक कई थे.
इस टीम में कुछ को प्रमोशन मिला है तो कुछ को हटाया गया है. इसमें कई नाम ऐसे भी हैं जो विधान सभा चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी किये बैठे है. अब उनके चुनाव पर संकट के बादल दिखाई दे रहे हैं. सूत्र बता रहे हैं कि जो संगठन में अब अंदर आये हैं उन्हें विधान सभा चुनाव से वंचित किया जा सकता है. इसी लिए, ज्यादातर चुनाव लड़ने वाले कई दिग्गज चेहरे इस टीम में नहीं है.
ये हैं नए भाजपा उपाध्यक्ष
अलवर के भाजपा सांसद बाबा बालक नाथ की एंट्री प्रदेश टीम हुई है. बाबा को प्रदेश भाजपा में उपाध्यक्ष बनाया गया है. वहीँ टोंक-सवाईमाधोपुर से भाजपा सांसद सुखबीर जौनपुरिया को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है. पूर्व केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी को उपाध्यक्ष बनाकर नागौर में पकड़ मजबूत करने की कोशिश है. पूर्व सांसद नारायण पंचारिया, सरदार अजयपाल, मुकेश दाधीच, पूर्व सांसद संतोष अहलावत, पूर्व मंत्री चुन्नीलाल गरासिया, पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी, खण्डार के पूर्व विधायक जित्नेद्र गोठवाल, प्रदेश मंत्री रहे श्रवण सिंह बगड़ी को भाजपा उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है.
ये हैं भाजपा महामंत्री
भजनलाल शर्मा, सांसद दिया कुमारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जगवीर छाबा और दामोदर अग्रवाल को जिम्मेदारी दी गई है. वहीँ ग्रेटर नगर निगम में पार्षद मोती लाल मीणा को महामंत्री बनाया गया है.
प्रदेश मंत्री और कोषाध्यक्ष
विजेंद्र पूनियां, प्रियंका मेघवाल, वासुदेव चावला, भानुप्रताप सिंह, नीलम गुर्जर, महेंद्र कुमावत, पूर्व विधायक हीरा लाल नागर, सांवलाराम देवासी, अनंतराम विश्नोई, कृष्णा कटारा, पिंकेश पोरवाल को प्रदेश मंत्री बनाया गया है. वहीँ पंकज गुप्ता को कोषाध्यक्ष और श्याम अग्रवाल को सहकोषाध्यक्ष बनाया गया है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Assembly: राजनाथ सिंह की मौजूदगी में मंच पर माइक की छीना-झपटी किसकी साजिश? पढ़ें इनसाइड स्टोरी