Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारी जोरो शोरो पर चल रही है. जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो 6 नवम्बर तक जारी रहेगी. 6 नवम्बर तक विधानसभा चुनाव लड़ने के लिये नामांकन कर सकते हैं. निर्वाचन विभाग की तैयारी पूरी हो गई है, लेकिन पार्टियां अभी हवा हवाई हो रही हैं. दरअसल राजनीतिक पार्टियां अभी तक अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा नहीं कर पाई हैं. प्रशासन पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गया है लेकिन पार्टियों के बीच प्रत्याशी के नाम की घोषणा को लेकर कश्मकश जारी है.


भरतपुर और डीग जिले की 7 विधानसभा सीट हैं, जिन पर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी विधानसभा सीट के लिये चुनावी तैयारी पूरी कर ली गई है. सभी अधिकारियों को चुनाव संबंधित ट्रेनिंग दे दी गई है. निर्वाचन विभाग द्वारा जिला स्तर पर और प्रदेश स्तर पर भी आज से रिटर्निंग अधिकारी के पास नामांकन प्रक्रिया शुरु हो गई है.


प्रत्याशी सहित मात्र 5 लोगों को दिया जायेगा प्रवेश


विधानसभा का चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल करते समय रिटर्निंग अधिकारी के पास प्रत्याशी सहित मात्र 5 लोगों को ही प्रवेश दिया जायेगा. इसके साथ ही अगर कोई प्रत्याशी रैली निकलता है तो उसे पहले रैली निकलने की अनुमति लेनी पड़ेगी. बिना अनुमति के कोई भी प्रत्याशी रैली नहीं निकाल पायेगा.


जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश


जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला कलेक्टर लोकबंधु ने बताया कि आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई है. उसके लिए हमारे सभी रिटर्निग अधिकारियों ने पूर्व में ही तैयारी कर ली है. सभी आरओ-एआरओ की ट्रेनिंग निर्वाचन विभाग द्वारा जिला स्तर दी जा चुकी है. 


यह भी पढ़ेंः Rajasthan Election 2023: एक दूसरे पर वंशवाद के आरोप मढ़ने वाले BJP और कांग्रेस ने 29 सीटों पर उतारे रिश्तेदार