Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में छिटपुट घटनाओं के साथ वोटिंग खत्म, जानें किस जिले में हुआ सबसे ज्यादा मतदान
Rajasthan Elections 2023 Voting: राजस्थान में मतदान संपन्न कराने के बाद निर्वाचन आय़ोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर महत्वपूर्ण जानकारी दी है. निर्वाचन आयोग ने मतदान का आंकड़ा जारी किया है.
Rajasthan Elections 2023: राजस्थान (Rajasthan) में शाम छह बजे मतदान संपन्न हो गया है. 199 सीटों पर कराए गए मतदान (Voting) को लेकर शाम पांच बजे तक का आंकड़ा जारी किया गया है. चुनाव आयोग के मुताबिक शाम पांच बजे तक राज्य में 68.24 प्रतिशत मतदान हुआ है और सबसे ज्यादा वोटिंग जैसलमेर (Jaisalmer) और हनुमानगढ़ (Hanumangarh) जिले में हुई है. निर्वाचन आयोग द्वारा बताया गया है कि जो वोटर शाम छह बजे तक मतदान केंद्र पहुंचे हैं, उन्हें मतदान का मौका दिया जाएगा.
निर्वाचन आयोग ने राजधानी जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि शाम पांच बजे तक 68.24 प्रतिशत तक मतदान हुआ है जबकि सबसे ज्यादा वोटिंग जैसलमेर में (76.57 प्रतिशत) हुई है. निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि शाम छह बजे के बाद भी कुछ बूथों पर मतदान जारी है. अधिकारी ने बताया कि जिलेवार देखा जाए तो सबसे ज्यादा मतदान जैसलमेर और उसके बाद हनुमानगढ़ में हुआ है जबकि सीटों की बात की जाए तो पोकरण में सबसे ज्यादा वोट पड़े हैं. इस दौरान पोस्टल बैलट भी पड़े हैं. 8.28 प्रतिशत वोट पोस्टल बैलट के जरिए डाले गए हैं जो नतीजों पर अपना असर डालेंगे.
भरतपुर की सात सीटों का आंकड़ा
उधर, भरतपुर जिले में शाम पांच बजे तक 67.26 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. यहां की सात सीटों कामां में 72.93 प्रतिशत, नगर में 73.6 प्रतिशत, डीग कुम्हेर में 65. 11 प्रतिशत, भरतपुर में 61.47 प्रतिशत, नदबई में 65. 38 प्रतिशत, वैर में 65. 51 प्रतिशत और बयाना में 67. 59 प्रतिशत वोट डाले गए.
टोंक की चार सीटों के भी जारी हुए आंकड़े
वहीं, टोंक जिले में 68.78 प्रतिशत वोट पड़े. यहां चार विधानसभा सीट हैं जिनमें से टोंक पर 68.55 प्रतिशत मत पड़े, जबकि मालपुर में 71.46, निवाई में 66.21 और देवली उनियारा में 69 प्रतिशत मतदान हुआ है. राजस्थान की एक सीट पर प्रत्याशी की मौत के कारण 199 सीटों पर ही मतदान कराए गए. एक सीट पर मतदान की घोषणा अभी नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में वोटिंग पूरी, EVM में बंद हुई प्रत्याशियों की किस्मत, 3 दिसंबर को होगा फैसला