राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर अलग-अलग क्षेत्र में भाजपा और कांग्रेस पार्टी की तरफ से केंद्रीय नेतृत्व के नेताओं का दौरा चल रहा है. इसी क्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा उदयपुर पहुंचे और यहां के कार्यकर्ता और पदाधिकारी से मुलाकात की. इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कांग्रेस सरकार की योजनाओं की तारीफ करते हुए केंद्र की सत्ताधारी पार्टी भाजपा पर कई आरोप लगाए.


राजस्थान सरकार चुनावी साल में क्यों कर रही घोषणाएं?

पवन खेड़ा ने कहा कि राजस्थान में ऐसे योजनाएं चलाई है कि विदेशी यूनिवर्सिटी से पीएचडी और रिसर्च के लिए आ रहे हैं. जनता लाभ भी उठा रही है. इसी कारण कॉन्फिडेंस से वोट मांगने जा रहे हैं और जनता का साथ है. इस सरकार के कार्यकाल में ढाई साल कोरोना में चले गए. इसके बाद संभले और जनता के लिए काम करना शुरू किया. कोविड के बाद जो जनता की जरूरतें थी उन्हें पूरा किया गया. योजनाओं के माध्यम से उन तक लाभ पहुंचाया गया.

 

प्रधानमंत्री मोदी राजस्थान में आ रहे लेकिन...

 

पवन खेड़ा ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार राजस्थान दौरों पर आ रहे हैं. राजस्थान की जनता उन्हें माफ नहीं करेगी. खेड़ा ने उपराष्ट्रपति के राजस्थान आने पर कहा कि वह संवैधानिक पद पर हैं उन्हें राजनीति नहीं करनी चाहिए. समय आने पर उसका भी खुलासा होगा. पता चलेगा की केंद्र से कैसी राजनीति हो रही है.

 

पीएम मोदी सीएम गहलोत के जाल ने फंस गए

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सांवलियाजी में की गई सभा में कहा था कि गहलोत ने हार मान ली है. इसलिए वह कहते हैं कि योजनाएं बंद मत करना. सत्ता भाजपा की आएगी और योजनाएं बंद नहीं होगी. लेकिन भ्रष्टाचारियों को नहीं छोड़ा जाएगा. इस बात पर पवन खेड़ा ने कहा ''सरकार की योजनाएं अच्छी है. इसलिए राजस्थान में दुबारा कांग्रेस आएगी.''