Rajasthan Elections: राजस्थान के किसानों और युवाओं को साधने आ रहे पीएम मोदी, सीकर से पूरे राज्य में चुनावी शंखनाद
Rajasthan Assembly Elections 2023: प्रधानमंत्री मोदी के सीकर दौरे से पूर्व संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की बैठक ली. पांडाल व्यवस्था का भी जायजा लिया
![Rajasthan Elections: राजस्थान के किसानों और युवाओं को साधने आ रहे पीएम मोदी, सीकर से पूरे राज्य में चुनावी शंखनाद Rajasthan Elections 2023 PM Narendra Modi in Sikar kisan samman nidhi and employment for youth ann Rajasthan Elections: राजस्थान के किसानों और युवाओं को साधने आ रहे पीएम मोदी, सीकर से पूरे राज्य में चुनावी शंखनाद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/26/d434d698a67ae66fef46285ab94297a51690335186143584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PM Narendra Modi in Sikar: राजस्थान में भले ही विधान सभा का चुनाव है लेकिन पीएम के दौरे में विदेश और देश की बातें रखने की पूरी तैयारी है. क्योंकि, बीजेपी यहां पर पहले से ही 2023 के साथ ही साथ लोकसभा चुनाव 2024 की भी तैयारी कर रही है. इसलिए यह विशेष ध्यान दिया जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी के दौरों से प्रदेश के साथ ही साथ देश को भी संदेश दिया जाए. किसानों और जवानों को साधने की पूरी कोशिश है. सीकर में बड़ी संख्या में लोगों के लाने का टारगेट भी है.
क्योंकि यहीं से किसानों के खाते में पैसे भी भेजे जाएंगे.) जाटों को बड़ा संदेश देने की पूरी तैयारी में है. सीकर में बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है. संगठन महामंन्त्री चंद्रशेखर ने बैठक ली है. बीजेपी अध्यक्ष और अन्य नेताओं ने भी पूरी ताकत लगा दी है. इस जनसभा के जरिये किसानों में एक नई ऊर्जा भरने की तैयारी है.
संगठन में भरा जोश
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 27 जुलाई को सीकर आगमन की तैयारियों को लेकर बीजेपी प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने सीकर पहुंचकर कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों की बैठक ली है. इस दौरान जिला स्टेडियम में पांडाल में बैठक व्यवस्था सहित अन्य तैयारियों का भी जायजा भी लिया. प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी ने नौ वर्ष के कार्यकाल में भारत की विदेशों में अनूठी पहचान बनाई है.
आज विकसित राष्ट्रों के राष्ट्राध्यक्ष मोदी के स्वागत को तैयार खड़े हैं. नरेंन्द्र मोदी का मतलब ‘‘ए मैन ऑफ डवलपिंग इंडिया’’ है. आज भारत इक्कीस वीं सदी के स्वर्णिम काल को जी रहा है, जिसमें अमेरिका जैसे देश भारत को 21 तोपों की सलामी देते हैं. ‘‘मोदी इज दा बॉस’’ की उपाधियों से भारत के प्रधानमंत्री को नवाजा जाता है.
युवाओं को आगे आने का आह्वान
संगठन महामंत्री ने कहा इंग्लैण्ड जैसे देश आज अर्थव्यवस्था के मामले में भारत से पीछे हैं. युवाओं को निजी हित से आगे बढकर देश के पुर्ननिर्माण, स्वावलंबन और आत्मनिर्भता की दिशा में मिशन के रूप में काम करना चाहिए. इस दौरान उन्होने कहा कि राम मंदिर निर्माण और धारा 370 समाप्त करना साबित करता है कि देश मजबूत हाथों में है. युवाओं पर पार्टी पूरा फोकस है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics: 'राहुल गांधी का तो माइक ही बंद किया था मुझे तो...', मंत्री पद से बर्खास्तगी के बाद बोले गुढ़ा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)