Rajasthan Elections: केसी वेणुगोपाल का दौरा स्थगित, सचिन पायलट के क्षेत्र में कल प्रियंका गांधी की जनसभा
Rajasthan Elections 2023: आज कांग्रेस की बैठक होनी थी, जिसमें केसी वेणुगोपाल को आना था. प्रियंका गांधी की जनसभा के लिए सुखजिंदर रंधावा टोंक दौरे पर हैं.
Rajasthan Congress News: राजस्थान में विधान सभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस के बड़े नेताओं का दौरा शुरू हो गया है. ऐसे में आज कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल को आना था. मगर उनका दौरा स्थगित हो गया है. दरअसल, उन्हें राजस्थान में कांग्रेस की नवगठित कोर कमेटी की बैठक लेनी थी. वहीं अब कल कांग्रेस नेता प्रियंका गाँधी (priyanka gandhi ) की टोंक जिले की निवाई में जनसभा है. उसके लिए पार्टी ने पूरी तैयारी शुरू कर दी है.
राजस्थान में कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर रंधावा टोंक निवाई में सभा स्थल का जायजा लेंगे. पार्टी प्रियंका गाँधी की यह सभा बेहद महत्वपूर्ण मान रही है. क्योंकि, यह क्षेत्र सचिन पायलट के प्रभाव का है. सचिन टोंक से विधायक हैं. निवाई के वर्तमान विधायक भी सचिन खेमे के माने जाते हैं.
प्रियंका की जनसभा और मायने
राजस्थान में प्रियंका गाँधी की ये जनसभा बहुत दिनों बाद होगी. पार्टी की नजर इस जनसभा पर है. प्रियंका यहीं से सरकार और सचिन दोनों खेमे के लोगों को एकता का संदेश भी देगी. यही से दोनों खेमों को साधने का प्रयास होगा. पिछले दिनों कर्नाटक विधान सभा चुनाव के बाद प्रियंका गाँधी सीधे जयपुर आई थीं. मगर सीधे यहां से वो रणथम्भोर चली गईं थीं. उसके बाद उनका ये जनसभा को सम्बोधित करने का अवसर है. इसे लेकर यहां पर कांग्रेसियों में उत्साह है.
दौरे पर दौरे जारी है
राजस्थान में राहुल गाँधी के मानगढ़ धाम के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के दौरे हुए. उसके बाद से अब दौरे पर दौरे शुरू हो गए हैं. प्रियंका का यह दौरा बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इसके बाद कई और नेताओं के दौरे होने हैं. राहुल गाँधी की उस सभा में कांग्रेस के सभी नेता शामिल थे. प्रियंका के इस दौरे में भी पार्टी के नेता अपनी पूरी ताकत लगाने के लिए तैयार है. इसके लिए दो दिन से मंथन हो रहा है.