Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव में पहली बार प्रत्याशियों के नाम जारी करने में दलों के पसीने छूट रहे हैं. राजनीतिक जानकार भी इस बार हैरान है क्यों ऐसा हो रहा है ? कल दिल्ली में बीजेपी के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में बहुत नामों में मंथन हो चुका है. मगर अभी तक लिस्ट जारी नहीं हो पाई है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस में परसों ही सबकुछ फाइनल हो गया मगर लिस्ट जारी नहीं हो पाई है. चुनाव की तैयारी में लगे नेताओं में बड़ी उहापोहकी स्थिति बनी हुई है. बामनवास की कांग्रेस विधायक इंद्रा मीणा ने तो अपने सोशल मीडिया पर नामांकन की घोषणा तक कर दी है. कई संभावित प्रत्याशियों ने पर्चे भी बांटने शुरू कर दिए है. बस अब सभी को लिस्ट आने का इंतजार है.
कांग्रेस में बढ़ी हलचल
राजस्थान कांग्रेस में हलचल बढ़ गई है. यहां पर जो संभावित हैं वो मैदान में उतर गए हैं. कइयों ने तो कार्यालय भी खोल दिया है. कल प्रियंका गाँधी की जनसभा के बाद से कांग्रेस में हलचल बढ़ गई है. क्योंकि, अब किसी भी समय कांग्रेस की लिस्ट जारी हो सकती है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि 100 नाम फाइनल हो चुके हैं. वो लिस्ट किसी दिन भी आ सकती है. मगर, अभी भी असमंजस बरकार होने से कार्यकर्ताओं में अजीब सी स्थिति बनी हुई है. चुनाव में पार्टी जहां एकजुटता का संदेश देना चाह रही है, वहीं कार्यकर्ता अभी स्पष्ट नहीं हो पा रहे हैं कि किसके साथ खड़े हो. लिस्ट जारी होने में जितनी देरी होगी उतनी हलचल तेज होगी.
बीजेपी में किसी भी समय लिस्ट जारी
राजस्थान चुनाव के लिए बीजेपी ने पहले ही 41 नामों की लिस्ट कर दिया है. अब इन्तजार है दूसरी लिस्ट का. कल दिल्ली में बीजेपी चुनाव समिति की बैठक हो चुकी है. इसके बाद अब नामों की घोषणा होना बाकी है. ऐसे में किसी भी समय 80-90 नामों की लिस्ट आ सकती है. बीजेपी में कई सांसदों के चुनाव लड़ने की चर्चा है. इसलिए लिस्ट जारी होने में अधिक मंथन और चिंतन हो रहा है. वहीं कई सीटों पर सीटिंग विधायकों के टिकट कट सकते हैं. वहां पर मंथन शुरू हो गया है. बगावत न हो इसपर भी पार्टी नजर बनाये हुए है. बीजेपी के सभी दिग्गज नेता दिल्ली से जयपुर आ चुके हैं.