एक्सप्लोरर
Advertisement
Rajasthan Elections 2023: मेवाड़-वागड़ ने दिए 4 सीएम और बीजेपी सरकार में 7 से ज्यादा मंत्री, इस बार भी...
Rajasthan News: राजस्थान की राजनीति में मेवाड़ और वागड़ को सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है. मेवाड़ और वागड़ क्षेत्र की बात करें तो सबसे बड़ी बात यह की सबसे ज्यादा 4 मुख्यमंत्री इसी क्षेत्र ने दिए हैं.
Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को पूर्व बहुमत मिल गया है. अब आगामी 5 साल के लिए पार्टी मुख्यमंत्री का चेहरा तलाशने मंजूरी है. राजधानी से राजधानी का सफर चल रहा है, यानी जयपुर से दिल्ली का. इस बीच राजस्थान में अधिकतर क्षेत्र में जीते विधायकों के मंत्री बनने की भी चर्चाएं चल रही है. ऐसे में राजस्थान के मेवाड़ और वागड़ क्षेत्र को बात करे तो सबसे बड़ी बात यह की सबसे ज्यादा 4 मुख्यमंत्री इसी क्षेत्र ने दिए है. वहीं पिछले 4 चुनावों की बात की तो बीजेपी सरकार में 7 से ज्यादा मंत्री रहे हैं.
मेवाड़ वागड़ से सबसे ज्यादा मुख्यमंत्री रहे
राजस्थान की राजनीति में मेवाड़ और वागड़ को सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है. यहां की 28 सीटों के लिए पार्टियां पूरा दम झोंक देती है. यह महत्वपूर्ण इसलिए भी क्योंकि इसी क्षेत्र ने राजस्थान में सबसे ज्यादा मुख्यमंत्री दिए हैं. यहां करीब 35 साल तक राजस्थान की सत्ता संभालने के लिए 4 मुख्यमंत्री रहे. यहां मोहनलाल सुखाडिया, हरिदेव जोशी, शिवचरण माथुर और हीरालाल देवपुरा मुख्यमंत्री रहे हैं.
यह रहे मंत्री
पिछले 4 से 5 चुनावों की बात की तो बीजेपी ने मेवाड़ और वागड़ को खाली नहीं रखा है. यहां झोली भरकर मंत्री दिए हैं. वह भी सामान्य पद नहीं, गृहमंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री जैसे पद भी दिए हैं. मंत्रियों की बात करें तो पंचायतीराज विभाग से धनसिंह रावत मंत्री, उच्च शिक्षा मंत्री दिवंगत किरण माहेश्वरी, गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया, जनजातीय विकास मंत्री नंदलाल मीणा, राज्यमंत्री सुशील कटारा, शहरी विकास और आवास मंत्री श्रीचंद कृपलानी, राज्यमंत्री जीव राम कटारा, संसदीय सचिव भीखा डामोर को बनाया जा चुका है. यहीं नहीं कांग्रेस सरकार ने भी यहां मंत्री दिए है. अब बीजेपी सरकार बनने वाली है, ऐसे में मेवाड़ और वागड़ के कुछ विधायकों के नाम मंत्री मंडल में शामिल होने के लिए चल रहे हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
महाराष्ट्र
ट्रेंडिंग
Advertisement
प्रफुल्ल सारडाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion